
मध्यप्रदेश
ग्वालियर/स्वराज टुडे:मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पुलिस ने एक हाई-प्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. होटल ‘स्मार्ट हवेली इन’ में शनिवार देर रात छापेमारी के दौरान पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक युवतियों को हिरासत में लिया.
इस कार्रवाई में होटल की नेपाली महिला मैनेजर और दो ग्राहकों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि होटल संचालक दीपक शर्मा की तलाश जारी है.
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि होटल स्मार्ट हवेली इन में लंबे समय से सेक्स रैकेट संचालित हो रहा है. इस जानकारी के आधार पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने एक विशेष टीम गठित की, जिसमें विश्वविद्यालय थाना पुलिस और अन्य अधिकारी शामिल थे. शनिवार रात करीब 2:22 बजे पुलिस ने होटल पर छापा मारा.
छापेमारी के दौरान दो अलग-अलग कमरों में दो युवक युवतियों के साथ आपत्तिजनक हालत में पाए गए. होटल के अन्य कमरों की तलाशी में 5 अन्य युवतियां मिलीं, जबकि एक युवती रिसेप्शन पर मैनेजर के रूप में काम कर रही थी.
पुलिस ने होटल से भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की. पूछताछ में नेपाली महिला मैनेजर ने बताया कि होटल का संचालन दीपक शर्मा करता है, जो वर्तमान में फरार है. पुलिस के आने की भनक लगते ही होटल के कुछ कर्मचारी छत के रास्ते भाग निकले.
पुलिस ने युवतियों के बयानों के आधार पर होटल संचालक दीपक शर्मा, महिला मैनेजर, और दो ग्राहकों के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है. महिला मैनेजर और दोनों ग्राहकों को गिरफ्तार कर रविवार को न्यायालय में पेश किया गया, जबकि दीपक शर्मा की तलाश में पुलिस की टीमें छापेमारी कर रही हैं.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) कृष्ण लालचंदानी ने बताया, “हमने होटल स्मार्ट हवेली इन में देह व्यापार की पुष्टि होने पर त्वरित कार्रवाई की. 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, और संचालक की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी हैं. बरामद युवतियों से पूछताछ की जा रही है ताकि रैकेट के अन्य कड़ियों का पता लगाया जा सके.”
पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस रैकेट में शामिल युवतियां चंडीगढ़, पंजाब, मेरठ, दार्जिलिंग, और पश्चिम बंगाल से हैं, जिनकी उम्र 20 से 23 साल के बीच है. ये युवतियां दिल्ली के एक एजेंट के माध्यम से होटल में लाई गई थीं. पुलिस अब इस एजेंट और रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है.
यह भी पढ़ें: रात्रि विश्राम कर रहे तीन जैन मुनियों पर हमला, 6 आरोपी गिरफ्तार, घटना के विरोध में शहर बंद
यह भी पढ़ें: मेरठ में युवक की जान लेने तक डंसता रहा सांप, पढ़िए रोंगटे खड़े कर देने वाली खबर
यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर दोस्ती, शादी का झांसा देकर रेप; IPS बनते बनाई दूरी तो महिला डॉक्टर पहुंची थाने

Editor in Chief