Featuredकोरबा

मुस्लिम समाज ने गुरुद्वारा पहुंचकर खालसा साधना दिवस बैसाखी की दी लख-लख बधाइयां, सिक्ख समुदाय ने भी किया आत्मीय स्वागत

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: इस साल खालसा पंथ स्थापना दिवस 13 अप्रैल को मनाया जा रहा है। ये दिवस हर साल बैसाखी के दिन मनाया जाता है क्योंकि सिखों के 10वें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी ने इस दिन ही खालसा पंथ की शुरुआत की थी।

इस अवसर पर पंजाबी समुदाय सभी गुरुद्वारों में भव्य आयोजन कर एक दूसरे को बधाइयां देते हैं उसके साथ ही विभिन्न समुदाय के लोग भी पंजाबी समुदाय के साथ मिलकर इस पर्व को बड़ी शान -ओ – शौकत से मानते हैं इसी तारतम में आज कोरबा सुन्नी मुस्लिम जमात एवं युथ मुस्लिम कमेटी ने ट्रांसपोर्ट नगर स्थित गुरुद्वारा पहुंचकर सिख समुदाय को अपनी बधाइयां पेश की सिख समाज ने भी बड़ी आत्मीयता से मुस्लिम बन्धुओं का स्वागत किया और गुरु वाणी के सम्बन्ध मे विस्तार से बताया.

IMG 20250413 WA0018 1

इस अवसर पर सुन्नी मुस्लिम जमात के कार्यवाहक सदर मोहम्मद रफीक मेमन, कोषाध्यक्ष नौशाद खान, हाजी मकबूल खान युथ मुस्लिम कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा आसिफ बेग (निशु )मोहसिन मेमन,मोहम्मद समीर, मोहम्मद आबिद, मोहम्मद ईशान,आफताब मिर्जा मो. अख्तर साहिल मेमन नोमान सहित बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल हुए.

यह भी पढ़ें :  हेल्थ टिप्स: सर्दियों में रोज मूंगफली खाने से क्या होता है? जानें बड़े फायदे और गंभीर नुकसान

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button