
मुम्बई/स्वराज टुडे: ए .आर. रहमान का जन्म एक तमिल हिंदू परिवार में हुआ था, गायक के माता-पिता ने उनका नाम दिलीप कुमार रखा था. हालांकि धर्म परिवर्तन के बाद उन्होंने अपना नाम दिलीप कुमार से बदलकर अल्लाहरक्का रहमान रख लिया.
23 साल की उम्र में दिग्गज संगीतकार ने अपना धर्म बदल लिया था, लेकिन शुरुआत में उनका परिवार उनके इस फैसले के खिलाफ था. आइए जानते हैं कि कैसे उन्हें ये नाम मिला और क्यों सिंगर ने अपने धर्म को छोड़कर इस्लाम हमेशा के लिए अपना लिया.
फकीर ने कहा था इस्लाम अपना लो
हाल ही में फिल्म निर्माता राजीव मेनन, जो पूरे सफर में ए.आर. रहमान के करीबी रहे, ने धर्म परिवर्तन के उनके सफर के बारे में खुलकर बात की है. O2 इंडिया से बात करते हुए राजीव मेनन ने बताया कि उन्होंने ही दिलीप कुमार उर्फ एआर रहमान को इस्लाम धर्म अपनाने में मदद की थी. फिल्म निर्माता के मुताबिक, जिस फकीर ने एआर रहमान को इस्लाम धर्म अपनाने के लिए मजबूर किया, वह हिंदी नहीं जानता था. ऐसे में राजीव को हर चीज का अनुवाद करना पड़ा था.
परिवार इस्लाम अपनाने से खफा था
मैंने रहमान को परिवार के भीतर से भारी दबाव से निपटते देखा है, खासकर अपनी बहनों की शादी के मामले में और यह संगीत था जिसने उन्हें इस तूफान से उबरने में मदद की थी. ‘वे कहते हैं कि एआर रहमान पर परिवार की ओर से बहुत दबाव था, उनका परिवार नहीं चाहता था कि वे हिंदू से मुस्लिम बनें और उनके धर्म परिवर्तन के कारण गायक की बहन की शादी में बहुत सारी समस्याएं आतीं. ये सभी चीजें गायक पर बहुत दबाव डाल रही थीं.
खुद को अल्लाह के और करीब महसूस करने लगे
गायक राजीव मेनन का कहना है कि धर्म बदलने के बाद वह खुद को अल्लाह के और करीब महसूस करने लगे. अपने जीवन के उस सबसे मुश्किल दौर में गायक के संगीत ने उनकी बहुत मदद की थी. रहमान की आध्यात्मिक यात्रा ने हिंदुस्तानी संगीत और कव्वालियों की उनकी खोज को और गहरा किया, जिसने उनके संगीत को और समृद्ध किया था. एआर रहमान का सफर दक्षिण के दूसरे संगीतकारों से काफी अलग था क्योंकि वह उत्तर में भी काफी लोकप्रिय थे
हिंदू ज्योतिष ने रखा नाम
रहमान हिंदू थे और हबीबुल्लाह रोडहाउस की दीवारों पर हिंदू देवताओं की तस्वीरें थीं, जहां वे बड़े हुए थे. इस्लाम धर्म अपनाने के बाद रहमान ने अपना नया नाम ‘अब्दुल रहमान’ अपना लिया, क्योंकि उन्हें अपना असली नाम दिलीप कुमार पसंद नहीं था. दिलचस्प बात ये है कि रहमान को उनका नया नाम एक हिंदू ज्योतिषी से मिला था.

Editor in Chief