
उत्तरप्रदेश
फतेहपुर/स्वराज टुडे: यूपी के फतेहपुर से बड़ी वारदात की खबर सामने आई है। यहां आज भोर में एक किसान नेता, उनके बेटे और भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस तिहरे हत्याकांड से लोग गुस्से में हैं। गुस्साई भीड़ ने पुलिस को शव उठाने से रोक दिया है। लोगों का कहना है कि पहले हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की जाए। इसके बाद ही शव उठाने देंगे। कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची है। लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया तब कहीं जाकर लोग शांत हुए।
यह घटना फतेहपुर के हथगाम थाना क्षेत्र के तहिरापुर चौराहे के पास हुई है। मिली जानकारी के अनुसार बदमाश हथियारों से लैस होकर ट्रैक्टर से पहुंचे थे। उन्होंने बाइक सवार किसान नेता 50 वर्षीय पप्पू सिंह, इनके पुत्र 22 वर्षीय अभय सिंह और छोटे भाई 40 वर्षीय रिंकू सिंह निवासीगण अखरी थाना हथगाम की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। मृतक किसान नेता पप्पू सिंह की माताजी रामदुलारी सिंह वर्तमान में ग्राम प्रधान हैं। इस सनसनीखेज घटना की खबर जंगल में आग की तरह फैली और देखते ही देखते मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ इक्ट्ठा हो गई।
सूचना पाकर मौके पर हथगाम, हुसेनगंज और सुल्तानपुर घोष थाने का पुलिस फोर्स पहुंच गई है। पुलिस शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाना चाह रही थी लेकिन ग्रामीणों ने पुलिस को शव उठाने से रोक दिया। मौके पर एकत्र भीड़ की मांग है कि फरार हत्यारोपितों को गिरफ्तार किया जाए, उसके बाद शव उठाने देंगे। गांव के ही रहने वाले पूर्व प्रधान मुन्नू सिंह और साथ रहे लोगों द्वारा घटना को अंजाम देने की बात सामने आई है। हालांकि अभी पुलिस को तहरीर नहीं मिली है। मौके पर पहुंचे अधिकारियों का कहना है कि पुलिस तेजी से कार्रवाई करेगी। एक भी हत्यारोपी बचने नहीं पाएगा।
पुलिस के आश्वासन के बाद लोग शांत हुए , जिसके बाद तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया । फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
यह भी पढ़ें: ‘मेरा अभी पैसे चुराना बहुत जरूरी है…’, दुकानदार के लिए हैरान कर देने वाला लेटर छोड़ गया चोर
यह भी पढ़ें: योगी आदित्यनाथ को मिली हत्या की धमकी, पुलिस ने शुरू की जांच
यह भी पढ़ें: प्रेमजाल में फंसाकर माँ बेटी ने व्यापारी से ठग लिए कार सहित 23 लाख का सामान, पुलिस ने दर्ज किया मामला

Editor in Chief