ऑनलाइन गेम में पैसे हारा तो बैंक लूटने पहुंचा मेडिकल का छात्र, कर्मचारियों के आंखों में मिर्ची स्प्रे छिड़का, लेकिन एक गलती से चढ़ गया पुलिस के हत्थे

- Advertisement -

मध्यप्रदेश
भोपाल/स्वराज टुडे: मध्य प्रदेश के भोपाल शहर में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक छात्र ने ऑनलाइन गेम में पैसे हारने के बाद बैंक लूटने की कोशिश की । घटना 3 जनवरी को पिपलानी थाना क्षेत्र के भारत नगर स्थित धनलक्ष्मी बैंक में घटी. हालांकि बैंक लूटने के उसके प्रयास में वह पूरी तरह से असफल रहा.

आरोपी का नाम संजय कुमार (24) है जो हेलमेट और मास्क पहनकर धनलक्ष्मी बैंक में घुसा आया. आते ही उसने बैंक कर्मियों की आंखों में मिर्ची स्प्रे छिड़कना शुरू कर दिया और काउंटर की ओर बढ़ने लगा. मगर बैंक कर्मचारियों ने जल्दी ही उसकी हरकतों को भांपते हुए उसे पकड़ने की कोशिश की. यह देख आरोपी घबराया और बैंक से भाग निकला.

गेमिंग एप पर फीस के पैसे भी हार गया

पुलिस की जांच के बाद यह सामने आया कि आरोपी संजय कुमार भोपाल के एक कॉलेज में बीएएमएस तृतीय वर्ष का छात्र है, वह अयोध्या बायपास स्थित संतोषी बिहार कॉलोनी में रहता था और मूलतः उज्जैन का रहने वाला है. संजय ने पुलिस को बताया कि वह गेमिंग एप पर फीस के पैसे भी हार चुका था जो उसे मेडिकल की पढ़ाई के लिए घर से मिले थे.

आरोपी पर 2 लाख से भी ज्यादा का कर्ज था, उसे चुकाने के लिए उसने अपने दोस्तों से भी पैसे उधार ले लिए थे. आरोपी ने यह भी स्वीकार किया कि उसने पहले कई बैंकों की रेकी की थी और इस बैंक में खाता खुलवाने के बहाने पहुंचा था.

लापरवाही के कारण पकड़ा गया आरोपी

पुलिस ने बताया कि वह लूट करने के लिए मास्क और हेलमेट पहनकर आया था, लेकिन बैंक में उसकी लापरवाही ने उसे पकड़वाया. भागते वक्त वह अपना पैन कार्ड और आधार कार्ड वहीं छोड़ गया, जिससे पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसे जल्दी ही पकड़ लिया.

यह भी पढ़ें :  टूर पर थाईलैंड गया भोपाल का अंकित साहू समुद्र में डूबा, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, मुख्यमंत्री से उच्च स्तरीय जांच की मांग

पुलिस की कार्रवाई

अब पुलिस आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने यह बताया कि ऑनलाइन गेम्स में पैसे हारने के कारण युवाओं पर मानसिक दबाव बढ़ सकता है, और ऐसे में वह अपराध की ओर बढ़ सकते हैं. इस घटना ने यह साबित कर दिया कि लोग कभी-कभी अपनी आर्थिक समस्याओं को हल करने के लिए गलत रास्ते चुन लेते हैं.

ऑनलाइन गेमिंग की लत कैसे छुड़ाएं?

गेमिंग कंपनियों का मुख्य फोक्स रेवेन्यू पर रहता है। गेम के दौरान ये ऐप्स प्लेयर्स को इन-गेम आइटम्स खरीदने के लिए मजबूर करते हैं। इससे ये कंपनियां तो पैसा कमा लेती हैं लेकिन प्लेयर्स का अकाउंट खाली हो जाता है। सबसे बड़ी चिंता तो उन प्लेयर्स के लिए है जो बैटिंग ऐप्स पर गेम खेलते हैं। यहां पर लोगों को कई तरह के लालच दिए जाते हैं। इसमें लोग लालच में फंस जाते हैं और फिर ऑनलाइन स्कैम में पैसे हार जाते हैं । शुरू में ये मनोरंजन के तौर पर शुरू होता है लेकिन बाद में इसकी लत लगते देर नहीं लगती, इसलिए ऑनलाइन गेमिंग से दूर ही रहना चाहिए ।

यह भी पढ़ें: ‘आकर उठा लो’, पत्‍नी और 3 बच्‍चों को गोली मारने के बाद SSP से फोन पर बोला BJP नेता

यह भी पढ़ें: 90 हजार के इलेक्ट्रिक स्कूटर में खूबियां गिनते-गिनते थक जाएंगे, यहां देख लीजिए 5 यूनिक फीचर्स

यह भी पढ़ें: हेल्थ टिप्स: शरीर के ये 5 संकेत बता सकते हैं लो बीपी की समस्या, नजरअंदाज करना पड़ सकता है भारी

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -