
उत्तरप्रदेश
फर्रुखाबाद/स्वराज टुडे: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद निवासी एक युवक ने 17 फरवरी को अपनी गर्लफ्रेंड से शादी कर ली। दोनों के घर वाले इस रिश्ते के खिलाफ थे, इसलिए दोनों ने भागकर शादी की थी. बाद में दोनों गाजियाबाद के कविनगर आकर किराए के मकान में रहने लगे थे। लेकिन यहां कुछ ऐसा हुआ कि दोनों ने फाँसी का फंदा लगाकर जान दे दी। उन्होंने सुसाइड नोट में ऐसी बातें लिखी थी, जिसे देख पुलिस भी चौंक गई।
पकड़े जाने के डर से दे दी जान
दोनों के परिवारजनों ने इस मामले की शिकायत पुलिस से कर दी थी । लिहाजा पुलिस को दोनों की तलाश थी । सुसाइड नोट में दंपति ने लिखा कि उन्हें डर था कि पकड़े जाने पर परिवार वाले उन्हें अलग कर देंगे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वे घर से कोई सामान चुराकर नहीं भागे थे। पुलिस ने शवों का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।
दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी पुलिस
ACP स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया- थाना कवि नगर को 112 एक सूचना प्राप्त हुई कि थाना कविनगर से चौकी शास्त्रीनगर अन्तर्गत महेन्द्र इन्क्लेव में एक दम्पत्ति द्वारा एक मकान में फांसी लगा ली गई है। तत्काल सूचना पर कविनगर पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि मकान तो बंद है। पुलिस टीम ने एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया। इसके बाद पुलिस जब दरवाजा तोड़कर अन्दर जब पहुंची तो दंपति के शव फंदे से झूलते मिले। घटनास्थल की वीडियोग्राफी की गई है।
शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मौके पर तलाशी में पुलिस को एक सुसाइड नोट भी प्राप्त हुआ है जिसकी जांच पड़ताल कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें: यहां 2 घंटे हिंदू नहीं खेलेंगे होली, जारी रहेगी जुमे की नमाज : मुस्लिम मेयर का फरमान
यह भी पढ़ें: मकान मालिक की नाबालिग बेटी को भगा ले गयी किरायदार महिला, पकड़े जाने पर कहा- पति की खुशी के खातिर…!
यह भी पढ़ें: तांत्रिक ने 5 साल की बच्ची की बलि दी, अपने घर के मंदिर में चढ़ाए खून के छींटे

Editor in Chief