
मध्यप्रदेश
डीडीयू नगर।/स्वराज टुडे: मध्य प्रदेश के सोगरिया से दानापुर जा रही स्पेशल फेयर गरीबरथ एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा के दौरान मंगलवार की सुबह यात्री की मौत हो गई। जीआरपी के अनुसार यात्री बीमार था और एक वर्ष पहले ही उसके हार्ट का आपेरशन भी हुआ था। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई शुरू की है।
बिहार के मुंगेर जनपद के सोनडीहा तारापुर गांव निवासी नीरज कुमार (56) मध्य प्रदेश के सतना में रहकर निजी कंपनी में काम करते थे। होली के मद्देनजर नीरज कुमार अपने रिश्तेदार के साथ दानापुर स्पेशल फेयर गरीब रथ एक्सप्रेस में कोच संख्या जी-5 सीट संख्या 34 पर सवार होकर दानापुर की यात्रा कर रहे थे। ट्रेन के प्रयागराज से आगे बढ़ने पर नीरज के सीने में तेज दर्द शुरू हुआ। इस पर सहयात्रियों ने इसकी सूचना कोच अटेंडेंट को दी। कोच अटेंडेंट ने कंट्रोल को सूचना दी। सूचना पाकर रेलवे के लोको मंडलीय अस्पताल से चिकित्सकों की टीम स्टेशन पर पहुुंच गई। ट्रेन सुबह आठ बजे रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो पर पहुंची। यहां चिकित्सकों ने जांच के बाद नीरज कुमार को मृत घोषित कर दिया।
जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई शुरू की है। इस संबंध में जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि यात्रा के दौरान यात्री की मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
यह भी पढ़ें: लॉन्च हुईं देश की पहली हाइब्रिड बाइक, जानें इसकी खासियत
यह भी पढ़ें: तांत्रिक ने 5 साल की बच्ची की बलि दी, अपने घर के मंदिर में चढ़ाए खून के छींटे
यह भी पढ़ें: बार-बार प्रेमी के साथ भाग जाती थी पत्नी, पति कर देता था माफ, 5वीं बार भागने पर दे दी सजा-ए-मौत

Editor in Chief