Featuredदेश

तांत्रिक ने 5 साल की बच्ची की बलि दी, अपने घर के मंदिर में चढ़ाए खून के छींटे

Spread the love

गुजरात
छोटा उदयपुर/स्वराज टुडे: गुजरात के छोटा उदयपुर जिले के बोडेली तहसील के पानेज गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. अंधविश्वास में डूबे एक तांत्रिक ने पांच साल की मासूम बच्ची की बेरहमी से हत्या कर उसकी बलि चढ़ा दी. इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है.

खून के छींटे अपने घर में बने मंदिर में चढ़ाए

बताया जा रहा है कि तांत्रिक लालू हिम्मत तड़वी ने बच्ची को उस समय उठाया, जब वह घर के आंगन में खेल रही थी. वह उसे अपने घर ले गया और वहां बने एक मंदिर के सामने तांत्रिक क्रिया शुरू कर दी. इसके बाद उसने कुल्हाड़ी से बच्ची की गर्दन पर वार कर उसकी निर्मम हत्या कर दी. इतना ही नहीं, हत्या के बाद आरोपी ने बच्ची के खून के छींटे अपने घर में बने मंदिर में चढ़ाए.

गांव वालों ने आरोपी को रंगे हाथों पकड़ा

हत्या के बाद तांत्रिक लालू ने बच्ची के छोटे भाई को भी उठाने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों ने उसे देख लिया और पकड़ लिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

जांच में जुटी पुलिस

छोटा उदयपुर के एएसपी गौरव अग्रवाल ने बताया कि घटना के समय बच्ची की मां कपड़े धोने गई थी, उसी दौरान तांत्रिक बच्ची को उठाकर अपने घर ले गया. हत्या के बाद उसने बच्ची का खून अपने घर के मंदिर में चढ़ा दिया.

छोटा उदयपुर आदिवासी बहुल क्षेत्र

गौरतलब है कि छोटा उदयपुर आदिवासी बहुल क्षेत्र है, जहां अब भी अंधविश्वास से जुड़ी घटनाएं सामने आती रहती हैं. इस घटना के बाद से गांव में डर का माहौल है. ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों.

यह भी पढ़ें :  विश्व हिंदू परिषद की षष्ठी पूर्ति वर्ष में संगठन के स्थापना, संरचना एवं विस्तार की गाथा

यह भी पढ़ें::बार-बार प्रेमी के साथ भाग जाती थी पत्नी, पति कर देता था माफ, 5वीं बार भागने पर दे दी सजा-ए-मौत

यह भी पढ़ें::होली के मद्देनजर शुरू हुई शहर के गुंडा बदमाशों की धर पकड़, सभी आरोपी भेजे गए जेल

यह भी पढ़ें::आग की वो लपटें और अनहोनी का डर…150 सालों से सूनी है इस गांव की होली!

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button