
*नायब तहसीलदार विभोर यादव दस्तावेज को नहीं जानकारी को आधार मानते हुए दिया आदेश?
*नायब तहसीलदार विभोर यादव कोर्ट में कम बाहर ज्यादा दिखाई देते है जिससे उनके हल्के के पार्थी भटकते रहते है?
बिलासपुर/स्वराज टुडे:- बिलासपुर राजस्व विभाग जिसकी तासीर ही कुछ ऐसी है जो आता है प्रकरणो की लिस्ट बनाने में लग जाता है छोटे से छोटे आदेश को कई कई महीनो लग जाते है साहब लोग आधे से ज्यादा समय बाहर ही व्यतीत करते दिख जायेंगे आये भी तो ऑफिस दोपहर 12बजे के बाद और उसके बाद लंच में भी जायँगे और फिर शाम 4बजे आएंगे कुछ दो चार फाइल पलटायंगे भी क्या ड्यूटी खत्म ये हाल है,बिलासपुर के तहसील में पदस्थ नायब तहसीलदार विभोर यादव का उसके बाद भी साहब का तेवर सातवे आसमान में रहता है कोई प्रारर्थी कुछ ज्यादा बोल दिया तो समझो उसको पेशी पर पेशी की तारीख ही मिलेगी?
तहसीलदार साहब आजकल दस्तावेज कम जानकारी के भरोसे आदेश दे रहें है
तहसीलदार विभोर यादव जी को अब दस्तावेज से ज्यादा जानकारी पर विश्वास हो गया है आप किसी केस या फाइल की जानकारी दे दो शायद वो आदेश भी कर दे क्योंकि एक ऐसा ही आदेश उन्होंने 25/02/2025 को दिया जिसमें उन्होंने आदेश में लिखा की विक्रय 1. आवेदक द्वारा ऑनलाइन प्रेषित बैनामा/ऑनलाइन प्राप्त बैनामा में अंकित कंडिकावार टीप एवं उत्त्लेखित घोषणा पत्र तथा दी गई प्रस्तुत चतुर्सीमा, खसरा न., रकबा के अनुसार क्रेता द्वारा विक्रेता से रोड, रास्ता, गार्डन/सार्वजानिक उपयोग हेतु छोड़ी गई भूमि क्रय नहीं किया गया है, ऐसी जानकारी प्राप्त ऑनलाइन बैनामा को देखने से प्रतीत होता है लेकिन मौका निरीक्षण के लिए क्रेता एवं विक्रेता उपस्थित नहीं होते है। अतः न्याया के माध्यम से संबंधित केता एवं विक्रेता से पूछताछ किया जाना उचित प्रतीत होता है। 2. उक्त जानकारी वर्तमान राजस्व अभिलेखों के आधार पर दी गई है, बिक्रीबुदा भूमि रोड रास्ता, गार्डन हेतु सुरक्षित भूमि, सार्वजनिक भूमि है या नहीं यह सीमांकन का विषय है। 3. मिसल एवं निस्तार पत्रक कार्यालय में उपलब्ध है लेकिन जीर्ण शीर्ण अवस्था में है। 4. उपरोक्त जानकारी उपलब्ध सुसंगत दस्तावेजो के आधार पर तैयार किया गया है