Featuredकोरबा

नशे में धुत घटना को अंजाम दे फरार कथित थार वाहन चालक गिरफ्तार, गत रात्रि टी.पी. नगर में मचाया था कोहराम, पुलिस ने निकाला उसका जुलूस

Spread the love

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: कोरबा नगर में गत रात्रि टी.पी. नगर में मादक द्रव्य पदार्थो का सेवन कर नशे में धुत थार चालक ने जमकर उत्पात मचाया। उत्पात मचाने के बाद चालक मौके से भाग निकला, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने टी.पी. नगर में कथित आरोपी की रैली निकाली है।

पुलिस के अनुसार कथित आरोपी चालक घटनास्थल से कहीं दूर जाकर थार वाहन छोड़कर दीपका क्षेत्र में फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। तदुपरांत पुलिस ने कथित वाहन चालक की नगर में एक रैली निकाली। जानकारी के अनुसार कोरबा ट्रांसपोर्टनगर क्षेत्र में टैक्सी स्टैंड के पास महिन्द्रा थार वाहन ने कई वाहनों आउट ठेले को ठोकर मारी। इससे कई लोग बाल-बाल बच गए। गन्ना जूस के ठेले को ठोकर मारने से वह दूर जा गिरा। एक कार भी क्षतिग्रस्त हो गई।

तीन-चार लोगों की बाइक भी क्षतिग्रस्त हुई थी। कहर बरपाने वाला थार वाहन चालक राकेश यादव उम्र 28 वर्ष फरार हो गया था। कोरबा पुलिस ने उक्त मामले में कड़ी कार्यवाही करते हुए कथित आरोपी थार चालक का जुलूस निकाला और 40 हजार का जुर्माना लगाया है। बताया जा रहा हैं की उक्त थार वाहन को चालक जब चला रहा था व मादक द्रव्य पदार्थो का सेवन कर नशे में धुत्त था। बताया जा रहा है कि ट्रांसपोर्ट नगर में टैक्सी स्टैंड के पास जीप स्टार्ट कर आगे बढ़ते ही उसका नियंत्रण हट गया और स्पीड से ठेले को तोड़ते हुए दूसरी तरफ के दुकान और खड़े वाहनों को टक्कर मारते सीधे कुसमुंडा की ओर भाग निकला था।

यह भी पढ़ें :  नेशनल लोक अदालत का आयोजन 14 दिसम्बर 2024 को, अनेक प्रकरणों को राजीनामा कर किया जाएगा नस्तीबद्ध

यह भी पढ़ें: दुल्हन को स्टेज पर से खींचकर ले गई उसकी दोस्त, फिर बंद कमरे में की ऐसी हरकत, टूट गई शादी

यह भी पढ़ें: दूल्हे के सामने दुल्हन का अपहरण, 5 आरोपी गिरफ्तार, अन्य फरार, पढ़िए पूरी खबर

यह भी पढ़ें: कांग्रेस नेत्री हिमानी नरवाल का ‘हत्यारा’ गिरफ्तार! पूछताछ में बड़ा कबूलनामा

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button