Featuredकोरबा

पाली, छुरी, बांकीमोंगरा और दीपका में अध्यक्ष सहित पार्षदों ने ली शपथ…उद्योग मंत्री श्री लखनलाल देवांगन की उपस्थिति में ली शपथ….एसडीएम पाली और कटघोरा ने दिलाई शपथ

Spread the love

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: नगरीय निकाय निर्वाचन अंतर्गत नव निर्वाचित अध्यक्ष और पार्षदों ने आज उद्योग,वाणिज्य एवं श्रम मंत्री श्री लखनलाल देवांगन के मुख्य आतिथ्य एवं विधायक श्री प्रेमचंद पटेल की उपस्थिति में शपथ ली। नगर पंचायत पाली में एसडीएम श्रीमती सीमा पात्रे ने नव निर्वाचित अध्यक्ष श्री अजय जायसवाल और पार्षदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

IMG 20250302 WA0055 IMG 20250302 WA0050

नगर पंचायत छुरी में श्रीमती पद्मिनी प्रीतम देवांगन और पार्षदों को एसडीएम कटघोरा श्री रोहित सिंह ने शपथ दिलाई। नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा में नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती सोनी झा,दीपका में अध्यक्ष श्री राजेन्द्र राजपूत और पार्षदों को एसडीएम कटघोरा श्री रोहित सिंह ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

IMG 20250302 WA0051 IMG 20250302 WA0054 IMG 20250302 WA0049

इस दौरान नवनिर्वाचित अध्यक्षों और पार्षदों ने उद्योग मंत्री श्री देवांगन से आशीर्वाद प्राप्त किया। उद्योग मंत्री श्री देवांगन ने सभी नवनिर्वाचित अध्यक्षों और पार्षदों को बधाई तथा शुभकामनाएं दी। मंत्री श्री देवांगन ने इस अवसर पर कहा कि ट्रिपल इंजन की सरकार बनने के साथ ही आने वाले दिनों में निकायों के अंतर्गत वार्डों में भी समुचित विकास नजर आएगी। मंत्री श्री देवांगन ने सभी की सहभागिता से गाँव से लेकर शहर तक विकास की गंगा बहाने की बात कही। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें :  राइज़िंग आर्टिस्ट एसोसिएशन के कैलेंडर का भाजपा प्रदेश कार्य समिति के सदस्य विकास महतो ने किया विमोचन

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button