
नई दिल्ली/स्वराज टुडे: दिल्ली में नई सरकार के गठन के बाद पहला विधानसभा सत्र 24 फरवरी सोमवार से शुरू हो गया है। विधानसभा में बीजेपी के 48 और आम आदमी पार्टी के 22 विधायक हैं। सभी विधायक आज शपथ लेंगे। तीन दिवसीय यह सत्र हंगामेदार होने की संभावना है।
सीएम रेखा गुप्ता पहले ही दिन सीएजी रिपोर्ट रख सकती हैं तो वहीं नेता विपक्ष आतिशी महिलाओं को 2500 रुपये देने के वादे को लेकर सत्तारूढ़ दल को घेरने की कोशिश करेंगी।
स्पीकर का होगा चुनाव
भाजपा विधायक अरविंदर सिंह लवली को प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है। शपथ के साथ में स्पीकर और डिप्टी स्पीकर का भी चुनाव किया जाएगा। इसके बाद सीएजी रिपोर्ट पटल पर रखी जाएगी। रेखा गुप्ता रिपोर्ट के जरिए आम आदमी पार्टी को घेरने की कोशिश करेगी। इससे पहले रविवार को आतिशी ने दावा किया कि उनकी पार्टी पहले ही विधानसभा अध्यक्ष को सीएजी रिपोर्ट सौंप चुकी है। आतिशी ने कहा कि अगर बीजेपी ने जनता से किया हुआ वादा पूरा नहीं किया तो वो सड़क तक आवाज उठाएंगी।
पक्ष-विपक्ष में महिला शक्ति
मालूम हो कि दिल्ली विधानसभा में पहली बार पक्ष और विपक्ष का नेतृत्व महिला करेगी। सीएम होने के कारण रेखा गुप्ता सरकार का नेतृत्व करेंगी तो वहीं आतिशी विपक्ष में हैं। रेखा के पास लंबे समय से राजनीति का अनुभव है लेकिन वो पहली बार विधायक बनी हैं तो शुरुआत में उन्हें कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। वहीं आतिशी दिल्ली सरकार में विधायक, मंत्री और सीएम तक रह चुकी हैं तो ऐसे में सरकार के कामकाज से वो भलीभांति परिचित हैं। विधानसभा में वो रेखा गुप्ता को कड़ी टक्कर देती हुई दिखेंगी।
यह भी पढ़ें: केरल में खौफनाक हत्याकांड, युवक ने प्रेमिका समेत 5 लोगों को उतारा मौत के घाट, माँ की हालत गंभीर
यह भी पढ़ें: 74 साल की उम्र में कैंसर को हरा दिया! कभी डॉक्टर ने दे दिया था जवाब, रूटीन जानकर दंग रह जाएंगे

Editor in Chief