Featuredकरियर जॉब

AIIMS में बिना लिखित परीक्षा नौकरी पाने का मौका, 12वीं पास करें आवेदन, 20000 होगी सैलरी

Spread the love

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में नौकरी (Sarkari Naukri) पाने का मन बना रहे युवाओं के लिए एक अच्छा मौका है. इसके लिए एम्स बिलासपुर ने प्रोजेक्ट टेक्नीशियन III / प्रोजेक्ट स्टाफ नर्स II और डेटा एंट्री ऑपरेटर के पदों के लिए भर्तियां निकाली है.

अगर आपके पास भी इन पदों से संबंधित योग्यता है, तो एम्स की आधिकारिक वेबसाइट aiimsbilaspur.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है.

एम्स के इस भर्ती अभियान के लिए जो कोई भी उम्मीदवार आवेदन करने की सोच रहे हैं, तो 3 मार्च तक या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने से पहले उम्मीदवार नीचे दिए गए बातों को सबसे पहले ध्यान से पढ़ें.

एम्स में नौकरी पाने की आयु सीमा

प्रोजेक्ट टेक्नीशियन III / प्रोजेक्ट स्टाफ नर्स-II के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा- 18 वर्ष से 30 वर्ष
डेटा एंट्री ऑपरेटर के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा- 18 वर्ष से 28 वर्ष

एम्स में नौकरी पाने की योग्यता

प्रोजेक्ट टेक्नीशियन III / प्रोजेक्ट स्टाफ नर्स-II: उम्मीदवारों को साइंस में 12वीं पास होने के साथ संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा (एमएलटी/डीएमएलटी) होना चाहिए. साथ ही संबंधित क्षेत्र में 5 साल का अनुभव या 3 वर्षीय जनरल नर्सिंग और मिडवाइफरी (GNM) कोर्स किया हुआ होना चाहिए.
डेटा एंट्री ऑपरेटर: किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से साइंस स्ट्रीम में 12वीं पास होने के साथ ही किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से DOEACC ‘A’ लेवल का सर्टिफिकेट होना चाहिए. साथ ही सरकारी, ऑटोनॉमस, पीएसयू या किसी अन्य मान्यता प्राप्त संगठन में 2 साल का अनुभव होना चाहिए.

चयन होने पर मिलने वाली सैलरी

प्रोजेक्ट टेक्नीशियन III / प्रोजेक्ट स्टाफ नर्स-II- 20,000 + HRA (स्वीकृत दर के अनुसार)
डेटा एंट्री ऑपरेटर- 18,000 रुपये

एम्स में ऐसे मिलेगी नौकरी

उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा. चयन समिति द्वारा तय तिथि और स्थान की सूचना ईमेल के माध्यम से शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों को भेजी जाएगी और इसे आधिकारिक वेबसाइट पर भी जारी किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के बाद बदल गए नियम, सिर्फ इन लोगों को मिलेगी एंट्री

यह भी पढ़ें: बालक छात्रावास को हवस का अड्डा बनाने वाला अधीक्षक पकड़ाया, महिला टीचर इस हालत में मिली

यह भी पढ़ें: बड़े-बड़े इंजीनियर हुए फेल, मुस्लिम मिस्त्री ने स्थापित करवाया ढाई टन का शिवलिंग; कहा- पुण्य का काम है

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button