Featuredदेश

शादी समारोह में घुसे तेंदुए ने हमला कर पुलिसवाले से छीनी राइफल, मेहमानों में मची अफरा तफरी, देखें रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो

Spread the love

लखनऊ/स्वराज टुडे: उत्तर प्रदेश के लखनऊ के पारा इलाके में एक शादी समारोह में तेंदुआ घुसने से चारों तरफ हड़कंप मच गया। लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।

मौके से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने मैरिज हॉल को खाली करा लिया है। वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू शुरू किया। इस दौरान तेंदुआ ने हमला कर दिया और वन दरोगा से उसकी राइफल छीन ली, जिससे वन दरोगा घायल हो गया। बता दें, बुद्धेश्वर रिंगरोड स्थित एमएम लॉन में बीती रात शादी कार्यक्रम चल रहा था। तभी अचानक से तेंदुआ आ गया। लोग कुछ समझ पाते, इससे पहले ही भगदड़ मच गई।

लोग अपनी जान बचाने के लिए गेट की ओर भागे। भगदड़ के दौरान दो कैमरामैन भी चोटिल हो गए। बताया जा रहा है कि लोग लॉन में नाश्ता कर रहे थे। तभी टेंट के पीछे से एक तेंदुआ घुस आया, जिसे देखकर लोग नाश्ता छोड़कर भागने लगे। इससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया। तेंदुआ भागते हुए हाल की छत पर पहुंच गया। इसके बाद से किसी को दिखाई नहीं दिया।

https://x.com/umashankarsingh/status/1889757452054175916?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1889757452054175916%7Ctwgr%5E642a4ea057d8d9dfdb68e16a73d5280828d66c4f%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fapi-news.dailyhunt.in%2F

वन दरोगा घायल

मौके से पहुंची वन विभाग की टीम ने तेंदुआ की तलाश शुरू की। वन टीम मैरिज हॉल की छत पर पहुंची। इस दौरान टूटे फर्नीचर के पीछे से निकलकर तेंदुआ सीढ़ियों की ओर भागा। वन दरोगा मुकद्दर अली ने पकड़ने की कोशिश की तो उन पर हमला कर दिया, जिससे उनके दाएं हाथ में चोट आई है। वन विभाग की टीम ने तेंदुआ को ट्रेंकुलाइज करने के लिए फायर भी किया, लेकिन शॉट नहीं लग पाया। वन विभाग की टीम मैरिज लॉन के आस-पास कॉम्बिंग कर रही है।

लोगों को सतर्क रहने की सलाह

घटनास्थल से 10 किलोमीटर दूरी पर बीते 3 महीने से बाघ की दहशत है। अब तेंदुए आने की सूचना से लोग परेशान हैं। वन विभाग और पुलिस ने लोगों से अलर्ट रहने की अपील की है। इसके साथ ही अकेले न निकलने की भी हिदायत दी है और छतों के दरवाजे को बंद रखने को कहा गया है।

यह भी पढ़ें: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों को चिकन बिरयानी की जगह दी जाएगी बीफ बिरयानी; नोटिस पर हिन्दू छात्रों का फूटा गुस्सा

यह भी पढ़ें: झारखंड से लेकर एमपी तक फैल रहा बर्ड फ्लू, जानवर भी हो रहे संक्रमित, ये है कारण

यह भी पढ़ें: वेलेंटाइन डे के लिए हिन्दू संगठन ने किया लट्ठ पूजन, जहां मिलेंगे बाबू सोना, तोड़ देंगे कोना-कोना

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button