प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय कोरबा द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया क्रिसमस डे

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय कोरबा द्वारा विश्व सदभावना भवन में क्रिसमस डे बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । इस अवसर पर डॉ. के.सी देबनाथ, बी. के रुक्मणी दीदी, बी. के बिंदु दीदी उपस्थित रहे।

IMG 20241225 WA0029

इस अवसर पर क्रिसमस का अध्यात्मिक अर्थ समझाते हुए बी. के बिंदु दीदी ने बताया कि क्रिसमस एक ऐसा त्यौहार है जो हमे प्रेम, करुणा और आत्म जागरूकता की याद दिलाता है । उन्होंने कहा कि क्रिसमस एक ऐसा अवसर है जब हम अपने आतंरिक स्वरुप को पहचान सकते है और अपने जीवन में अध्यात्मिक मूल्यों को धारण कर सकते है ।

IMG 20241225 WA0028IMG 20241225 WA0026

डॉ. के.सी देबनाथ जी ने सभी को क्रिसमस की शुभकामनाए देते हुए कहा कि हमारे बीच आज सांता क्लॉस आये है और हमारे लिए कितने सारे गिफ्ट लाये है । तो ऐसे शिव बाबा भी हम बच्चो के लिए इस धरा पर आये है और स्वर्ग की सौगात लाये है ।

बी. के रुक्मणि दीदी जी ने सभी को क्रिसमस की बधाई देते हुए कहा कि मेरी क्रिसमस अर्थात मैं आत्मा और सारा विश्व मेरा परिवार है। साथ ही सांता क्लॉस की वेश भूषा धारण कर बने सांता क्लॉस ने सभी को ढेर सारे उपहार दिए और साथ ही क्रिसमस का सन्देश देते हुए कहा कि सारे विश्व में जितने भी त्यौहार मनाये जाते है उनका जो मुख्य द्वार है वह यह बाबा का घर है।

IMG 20241225 WA0027IMG 20241225 WA0031

यही से सारी यादगारे निकलती है लेकिन लोगो ने कह दिया है कि यह सब पश्चिमी सभ्यता है और सभी ने यह नशीले पधार्थो का सेवन, मांसाहार खाना इत्यादि को अपना लिया और इसी को पश्चिमी सभ्यता समझ कर अपना लिया। लेकिन जिन्होंने सही मायने में इसे अपनाया होगा वह ही स्वर्ग में जाने के अधिकारी बनेगे । अंत में सभी ने कैंडल जलाया और सभी ने सांता क्लॉस के साथ डांस किया | कार्यक्रम में 100 से अधिक लोग उपस्थित रहे ।

यह भी पढ़ें :  अगर किसी बात को लेकर आप चिंतित या भयभीत हैं ?...तो इन 5 तरीकों से चिंता और डर पर पा सकते हैं काबू

 

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -
11:05