इंदिरा गांधी की चिट्ठी आई सामने, सांसदों के उड़े होश, हिंदुत्व से जुड़ा मामला आया सामने

- Advertisement -
Spread the love

नई दिल्ली/स्वराज टुडे: शिवसेना (शिंदे) सांसद श्रीकांत शिंदे ने शनिवार (14 दिसंबर 2024) को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की एक चिट्ठी का हवाला देते हुए राहुल गांधी पर निशाना साधा है। इस पत्र में इंदिरा गांधी ने कथित तौर पर हिंदुत्व विचारक विनायक दामोदर सावरकर की तारीफ की थी.

शिवसेना सांसद ने 1980 के एक पत्र का हवाला दिया, जिसमें उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी ने सावरकर को “भारत का विलक्षण पुत्र” कहा था। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे ने कहा, “क्या आपकी दादी भी संविधान के खिलाफ थीं? आपको उनके खिलाफ बोलने की आदत है।
अंग्रेजों से समझौता किया

हमें सावरकर की तारिफ करने पर गर्व है और हम ऐसा करना जारी रखेंगे। वहीं श्रीकांत शिंदे की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए राहुल ने कहा कि मैंने एक बार इंदिरा गांधी जी से इस बारे में चर्चा की थी. उन्होंने मुझे बताया कि सावरकर जी ने अंग्रेजों से समझौता किया, पत्र लिखा और अंग्रेजों से माफी मांगी.” उन्होंने कहा कि गांधीजी जेल गए और नेहरूजी जेल गए, लेकिन सावरकर ने माफी मांगी. वहीं इस बीच, संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने ट्विटर पर पूर्व पीएम द्वारा सावरकर को लिखा पत्र पोस्ट किया।

https://x.com/KirenRijiju/status/1867871422254924207?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1867871422254924207%7Ctwgr%5E93500dddc9ded359dbfcfdadc5e4a560c32c2a92%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fapi-news.dailyhunt.in%2F

गलत बयान दिया था

किरण रिजिजू ने कहा, ”यह दस्तावेज राहुल गांधी जी के लिए है क्योंकि उन्होंने लोकसभा में वीर सावरकर के बारे में गलत बयान दिया था. हालांकि इससे पहले दिन में, राहुल गांधी ने संसद में भाजपा की आलोचना करने के लिए विनायक दामोदर सावरकर की टिप्पणी का हवाला दिया कि “हमारे संविधान में कुछ भी भारतीय नहीं है। वहीं उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सावरकर संविधान को मनुस्मृति से बदलने की वकालत करते थे.

यह भी पढ़ें: डॉ कृष्णा चौहान द्वारा 6 वें बॉलीवुड लीजेंड अवार्ड 2024 का सफल आयोजन,अनेक फिल्मी हस्तियां हुई सम्मानित, स्वराज टुडे न्यूज़ के संपादक को भी मिला सम्मान

यह भी पढ़ें: सर्दियों में गाड़ी स्टार्ट करने के बाद तुरंत क्यों न चलाएं ? जानें 5 बड़े कारण

यह भी पढ़ें: साली ने संबंध बनाने से किया इनकार तो जीजा ने मार डाला, कूड़े के ढेर में मिला कटा हुआ सिर

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
515FansLike
50FollowersFollow
1,080SubscribersSubscribe

कहीं बाघ ने किया मवेशी का शिकार…तो कहीं तालाब से निकला...

छत्तीसगढ़ कोरबा/स्वराज टुडे: कोरबा जिले के कटघोरा वनमंडल के जंगल की सीमा से लगे पड़ोसी जिले के मरवाही वनमंडल के जंगल से आकर ग्राम पसान...

Related News

- Advertisement -