कोरबा में जमीन से खजाना निकालने तांत्रिक साधना करते अंबिकापुर के पांच युवक गिरफ्तार

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: जमीन में खजाना होने के संदेह पर तंत्र साधना करने के साथ ही बकरे की बलि देने की तैयारी कर रहे पांच लोगों को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। उनके पास से बकरा, नींबू समेत अन्य सामान मिला।

घटना बांगो थाना अंतर्गत ग्राम मातिन में सामने आया है। यहां गांव माती के बाहर स्थित एक भगवान राम एवं बजरंग मंदिर से कुछ दूरी पर पांच लोग पूजा अर्चना कर रहे थे। जानकारी मिलने पर ग्रामीण वहां पहुंच गए और पांचो को पकड़ लिया। इस बीच ग्राम सरपंच रमाकांत श्याम भी वहां पहुंचा और पकड़े गए लोगों से पूछताछ की। तो उन्होंने अपना नाम रामनाथ साहू 40 बिलासपुर चौक अंबिकापुर, रामवृक्ष दास पनिका 52 निवासी लखनपुर, ललन राम प्रजापति 52 निवासी पेंड्रा, चंद्ररास मानिकपुर 28 निवासी लखनपुर तथा शिवकुमार सारथी 32 निवासी लखनपुर का बताया। उन्होंने कहा कि मंदिर बनाने के लिए भूमिपूजन कर रहे हैं, पर ग्रामीणों को यह बात संदेहास्पद लगी।

सरपंच ने बताया कि गांव में पहले भी भगवान राम समेत अन्य प्राचीन मूर्तियां चोरी हो चुकी हैं और यह क्षेत्र काफी पुराना है। पुलिस ने कार्रवाई कर आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों ने मंदिर बनाने के लिए भूमिपूजन किए जाने से पहले किसी भी ग्रामवासी से न तो चर्चा की और नहीं अनुमति ली थी। उन्होंने संदेह जाहिर करते हुए कहा है कि यह क्षेत्र प्राचीन काल से है, इसलिए पकड़े गए पांचों लोग निश्चित ही जमीन के अंदर धन होने की उम्मीद में पूजा पाठ कर बलि दे रहे थे और गड़्ढा खोदने वाले थे, पर इसके पहले ही पकड़ लिए गए। सभी लोगों को ग्रामीणों ने पुलिस को सौंप दिया।

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी ने भरी सभा में भगवान श्री राम की मूर्ति लेने से किया इंकार, धक्के देकर साइड किया गया हिंदू !!!

यह भी पढ़ें:दुर्ग पुलिस का पत्रकारों पर दमनकारी रवैया – शांतिपूर्ण धरने को बर्बरतापूर्वक कुचलने का कुत्सित प्रयास

यह भी पढ़ें:जंगल में पेड़ पर प्रेमी जोड़े का शव मिलने से फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
510FansLike
50FollowersFollow
996SubscribersSubscribe

पं. जवाहर लाल नेहरू जयंती मनाई गई

छत्तीसगढ़ कोरबा/स्वराज टुडे: दिनांक 14 नवंबर 2024 को शहर के अधिवक्ता धनेश कुमार सिंह ने महात्मा गांधी मार्ग स्थित अपने कार्यालय में पं. जवाहर लाल...

Related News

- Advertisement -