Featuredफ़िल्मी

सुरेंद्र पाल सिंह ने 6वें बॉलीवुड लीजेंड अवार्ड 2024 के पोस्टर को किया लॉन्च

मुम्बई/स्वराज टुडे: फ़िल्म, टीवी जगत के अभिनेता सुरेंद्र पाल सिंह ने निर्माता निर्देशक डॉ कृष्णा चौहान के साथ बॉलीवुड लीजेंड अवार्ड 2024 के पोस्टर का अनावरण किया जिसका आयोजन 14 दिसंबर को मेयर हॉल अंधेरी में हो रहा है जहां कई सितारे आएंगे। यह इस समारोह का 6ठा साल है। इस अवार्ड के लिए नामांकन जारी है। अभी से इसकी भव्य तैयारी शुरू है।

निर्माता, निर्देशक, समाजसेवी डॉ कृष्णा चौहान केसीएफ फाउंडेशन के बैनर तले इस कार्यक्रम का आयोजन करते हैं।

डॉ कृष्णा चौहान ने 2 अक्टूबर को 4थे ‘महात्मा गांधी रत्न अवार्ड 2024’ का आयोजन भी किया था। केसीएफ फाउंडेशन के अंतर्गत साल भर में वह दर्जन भर अवार्ड शो करते रहते हैं।

बॉलीवुड लीजेंड अवार्ड 2024 में बॉलीवुड फिल्म जगत से जुड़े कलाकारों और टेक्नीशियन को ट्रॉफी से नवाजा जाता है। सितारों और म्युज़िक से भरी यह एक यादगार शाम होगी।

यह भी पढ़ें :  Toyota Raize SUV आते ही सभी को बोलती बंद, कम बजट में ताबड़तोड़ फीचर्स और दिवाली पर धमाकेदार डिस्काउंट

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button