चार्जिंग के वक़्त बम की तरह फटा मोबाइल, परिवार के चार लोगों की चली गयी जान, पढ़िए दिल दहला देने वाली खबर

- Advertisement -

स्पेन/स्वराज टुडे: मोबाइल फोन में विस्फोट से कई बार भयानक स्थितियां पैदा हो चुकी हैं। अब दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, मोबाइल की वजह से घर में ऐसी भयानक स्थिति पैदा हुई कि चार लोग जलकर राख हो गए। सब कुछ खत्म हो गया। पड़ोसियों ने बचाने की कोशिश की लेकिन कुछ नहीं कर पाए। जब तक फायर ब्रिगेड की टीम पहुंचती, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। ये मामला स्पेन का है।

मोबाइल फोन की वजह से घर में आग लगने के बाद 47 साल जोस एंटोनियो रेंडन, 56 साल की उनकी पत्नी एंटोनिया हिडाल्गो और उनके दो बेटे 20 साल के जोस एंटोनियो और 16 साल के एड्रियन की मौत हो गई। आग लगने के बाद पड़ोसियों ने बचाने की बहुत कोशिश की लेकिन सुरक्षा के लिए लगाये गए दरवाजे और रेलिंग की वजह से कोई कुछ नहीं कर पाया।

सोफे के नीचे चार्जिंग पर था फोन, तभी हुआ ब्लास्ट

घटना को लेकर आस पास के लोगों ने बताया कि जब घर में धुआं भर गया, तब शायद परिवार के लोगों ने चीखना शुरू किया लेकिन कोई भी मदद नहीं कर पाया। पुलिस ने पुष्टि की है कि आग सोफे के नीचे चार्ज हो रहे फोन से लगी। बताया जा रहा है कि चार्जिंग के दौरान मोबाइल फोन में विस्फोट हो गया था।

रिपोर्ट के अनुसार, बीते सुबह 8 बजे के आस पास ये घटना हुई। माना जा रहा है कि पीड़ित सो ही रहे थे कि आग लग गई। घर में सुरक्षा के लिए लोहे की जाली और दरवाजे लगे थे, जिसके कारण कोई भी बाहरी इंसान घर में दाखिल नहीं हो सकता था।  फलों का व्यापार करने वाले जोस एंटोनियो का शव घर की ऊपरी मंजिल पर मिला, जबकि उनकी पत्नी और उनके बच्चे नीचे की मंजिल पर थे। फायर ब्रिगेड की टीम किसी तरह दरवाजा तोड़कर घर में दाखिल हुई।

यह भी पढ़ें :  स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेज़ी माध्यम आदर्श महाविद्यालय कोरबा में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर इंडक्शन कार्यक्रम का सफल आयोजन

एक्सपर्ट ने दी ये सलाह

बताया जा रहा है कि ये बेहद भयावह घटना थी। इससे पहले फरवरी में वालेंसिया में दो आवासीय अपार्टमेंट में भीषण आग लगी थी जिसमें 10 इंसान और करीब 100 पालतू जानवरों की जान चली गई थी। मोबाइल फोन की वजह से कई घटनाएं हो चुकी हैं, इसलिए एक्सपर्ट चार्जिंग के वक्त फोन का इस्तेमाल ना करने और दूर रखकर सोने की सलाह देते हैं।

यह भी पढ़ें: जिस महिला की अपहरण और हत्या का चल रहा था मुकदमा, वो 3 साल बाद अपने प्रेमी संग मौज करती मिली, फेसबुक ने कर दिया गुप्तवास का राजफाश

यह भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर के रिजल्ट पर पाकिस्तान मना रहा था खुशियां, एक इजरायली ऐसे टूट पड़ा, भारत भी हो जाएगा हैरान

यह भी पढ़ें: जहाँ 80% मुस्लिम, वहाँ वह जीता जिसका हिंदू विरोधी दंगों में नाम, कट्टरपंथियों ने BJP के मुस्लिम उम्मीदवार को नकारा

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -