Featuredदेश

OMG! ”हर रोज सपने में आकर मदद मांगती है लाश…”, थाने में बोला युवक, छानबीन करने गई पुलिस के उड़े होश

Spread the love

मुम्बई/स्वराज टुडे: महाराष्ट्र के रत्नागिरी से एक चौका देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक लाश युवक के सपने में आकर मदद मांगती थी। वहीं, जब पुलिस ने युवक द्वारा बताई जगह पर जाकर छानबीन की तो सब हैरान रह गए।

लाश ने सपने में आकर खुद दिया अपना सुराग

वैसे तो ये कहानी बिलकुल फिल्मी लगती है, लेकिन कभी-कभी ऐसा लगता है कि ये हकीकत भी हो सकती है। फिलहाल, पुलिस शव को कब्जे में लेकर गहनता से मामले की जांच कर रही है। मामला जिले के भोस्‍ते घाट का है। यहां खेड़ पुलिस थाने में दर्ज एडीआर के मुताबिक, सिंधुदुर्ग जिले के सावंतवाड़ी के निवासी निकित आर्या ने पुलिस को बताया कि उसे सपने में खेड़ रेलवे स्टेशन के सामने स्थित पहाड़ी पर एक पुरुष का शव नजर आता है।

वह रोज उससे मदद की गुहार लगाता है। वहीं, जब पुलिस ने युवक द्वारा बताई गई जगह पर जाकर छानबीन की तो सब दंग रह गए। पुलिस के अनुसार, जब उन्होंने युवक द्वारा बताई गई जगह पर जाकर छानबीन की तो एक आम के पेड़ के नीचे उन्हें एक शव पड़ा मिला। शव पूरी तरह से सड़ चुका था।

इसके पास ही एक पेड़ की डाली से प्लास्टिक की रस्सी और तौलिया लटक रहा था। इतना ही नहीं शव से कुछ ही दूरी पर पुलिस को शख्स का सिर भी मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही एफआईआर दर्ज कर मृतक शख्स की शिनाख्त में जुट गई है।

यह भी पढ़ें :  वेदांता के 'प्रोजेक्ट पंछी' से लड़कियां बनेगी आत्मनिर्भर

हैरान कर देने वाली बात तो ये है कि सपना देखने वाले निकित और मृतक शख्स के बीच क्या संबंध है। इसके लिए पुलिस युवक की पृष्ठभूमि भी खंगालने में लगी है। वहीं, पूछताछ में निकित ने पुलिस को बताया कि उसे सिर्फ इतना याद है कि सपने आने के बाद वह शव की तलाश में वो खेड़ आ गया था। इससे पहले वह गोवा गया था। पुलिस को निकित ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी मिला है। जिसमें वह उस शव को खोजने की बात कह रहा है, जो उसके सपने में आकर मदद मांगता है।

यह भी पढ़ें: भारत-बांग्लादेश मैच के बीच जंग का अखाड़ा बना क्रिकेट का मैदान, लातों से सूता गया बल्लेबाज, जमकर हुई हाथापाई

यह भी पढ़ें: फैक्ट्री में बाल मजदूर का कटा हाथ, फैक्ट्री को किया गया सील, FIR भी दर्ज

यह भी पढ़ें: सरकारी किताबों को कबाड़ में बेचे जाने का मामला,निलंबित हुए छ.ग.पाठ्य पुस्तक निगम के महाप्रबंधक प्रेम प्रकाश शर्मा

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button