Featuredछत्तीसगढ़

सर्विस राइफल की सफाई करते वक्त चल गई गोली, पुलिस जवान की हुई मौत, 6 महीने में छठवां मामला

छत्तीसगढ़
बीजापुर/स्वराज टुडे: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में शुक्रवार को गलती से सर्विस राइफल चलने से एक पुलिस जवान की मौत हो गई. इस संबंध में जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी. जिसके मुताबिक घटना सुबह करीब 9 बजे भैरमगढ़ पुलिस स्टेशन परिसर में हुई, जब हेड कांस्टेबल सन्नू हपका अपनी सर्विस राइफल साफ कर रहे थे.

अधिकारी ने बताया कि छुट्टी से आने के बाद जवान को शुक्रवार की सुबह रोड ओपनिंग पार्टी (आरओपी) की ड्यूटी के लिए सर्विस हथियार जारी किया गया था.

इलाज के दौरान हुई मौत

अधिकारी ने बताया कि जवान अपनी राइफल लेकर थाने के पीछे सफाई कर रहा था. इस दौरान गलती से गोली चल गई. गोली की आवाज सुनकर उसके साथी मौके पर पहुंचे और उसे स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अधिकारी ने बताया कि उसके सीने में गोली लगी थी. प्रथम दृष्टया यह घटना दुर्घटनावश गोली चलने का मामला लग रहा है. हालांकि, मामले की जांच की जा रही है.

पिछले छह महीने से भी अधिक समय में राज्य में सुरक्षाकर्मियों द्वारा गलती से गोली चल जाने का यह छठा मामला है. गलती से गोली चलने की वजह से 5 अगस्त को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक जवान घायल हो गया था.

वहीं, 26 अप्रैल को राज्य की राजधानी रायपुर में एक पूर्व कांग्रेस विधायक के बंगले में कथित तौर पर गलती से बंदूक चल जाने के कारण एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया. इससे भी पहले 10 फरवरी को रायपुर रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा विशेष बल (आरपीएसएफ) के एक जवान की सर्विस हथियार से दुर्घटनावश गोली चलने से मौत हो गई थी.

यह भी पढ़ें :  भोपाल में पत्नी और साली की हत्या का आरोपी ASI मंडला से गिरफ्तार, सामने आई ये वजह

यह भी पढ़ें: शहर की यातायात व्यवस्था बुरी तरह चरमराई, सड़क पर ठेले वालों और दुकानदारों का कब्जा, हर दिन गाड़ियों का लगता है जाम

यह भी पढ़ें: हिंदुओं पर हमला करना बांग्लादेश को पड़ा भारी, मोदी सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम!

यह भी पढ़ें: कैरियर टिप्स: फार्मासिस्ट बनकर कॅरियर को दें नई ऊंचाइयां, लाखों में मिलेगी सैलरी

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button