शहर की यातायात व्यवस्था बुरी तरह चरमराई, सड़क पर ठेले वालों और दुकानदारों का कब्जा, हर दिन गाड़ियों का लगता है जाम

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: शहर के जाने-माने वरिष्ठ अधिवक्ता धनेश सिंह ने निगम एवं पुलिस प्रशासन का ध्यान आकर्षित करते हुए शहर की यातायात व्यवस्था को लेकर चिंता जाहिर की है । उन्होंने कहा कि निहारिका घंटाघर समेत शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पार्किंग और फुटपाथ पर इन दिनों अवैध ठेला और दुकानदारों का कब्जा हो गया है । खरीददारी करने वाले लोग अपनी गाड़ियों को सड़क पर ही पार्किंग कर ठेले अथवा दुकानों में खरीददारी करने में व्यस्त हो जाते हैं जिसके कारण रोज शाम को सड़क जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है।

त्यौहारी सीजन होने से बाजार में ग्राहकों की आवाजाही कुुुछ ज्यादा ही बढ़ गयी है। लेकिन उनके सामने सबसे बड़ी समस्या अपने वाहनों को पार्किंग करने की रहती है । शहर के मुख्य मार्ग पर ठेले वालों का कब्जा आसानी से देखा जा सकता है। वही दुकानदार भी अपने दुकान की सामग्रियों को सड़क पर फैलाकर ऐसा प्रदर्शन करते हैं मानो सड़क पर फैले  सामग्रियों को देखकर ही ग्राहक उनकी दुकान में कदम रखेंगे ।

कुुुछ तस्वीरों पर आप भी नजर डालिए: 

Compress 20240816 163950 0992
Compress 20240816 163950 0194 Compress 20240816 163950 0403 Compress 20240816 163950 0547 Compress 20240816 163949 9145 Compress 20240816 163949 9571 Compress 20240816 163949 9970

इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि रानी धनराज कुंवर देवी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जिसे धर्म अस्पताल के नाम से भी जाना जाता है । उसके बाहर ठेले वालों का कब्जा है । अस्पताल में आने वाले मरीज और उनके परिजनों को अपने वाहन खड़े करने के लिए जगह नहीं मिलती । वहीं बाहर ठेले पर आने वाले ग्राहक भी अपने वाहन सड़क पर ही खड़ी कर देते हैं । इन ठेले वालों को हटाकर अस्पताल परिसर को और बड़ा करने की जरूरत है ताकि अस्पताल आने वाले लोगों को वाहन पार्किंग की समुचित व्यवस्था मिल सके।

यह भी पढ़ें :  ड्राइवर ने अपनी मालकिन का नहाते हुई बनाई अश्लील वीडियो, फिर दबाव बनाकर अपने साथी संग 2 महीने तक किया दुष्कर्म, शिकायत के बाद फरार हुए दोनों आरोपी

धर्म अस्पताल के ठीक सामने इतवारी बाजार की ओर जाने का रास्ता है जहां अक्सर जाम लगता है। इसकी मुख्य वजह ये है कि सामने जीएस बिल्डिंग में भारतीय स्टेट बैंक और सहकारी बैंक तो पहले से ही संचालित है और अब एचडीएफसी बैंक भी जल्द प्रारंभ होने वाला है। हर दिन सैकड़ो की तादाद में ग्राहक इन बैंकों में आते हैं जिससे यहां वाहनों की कतार लग जाती है। नतीजन राहगीरों, यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों और आसपास के दुकानदारों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसी मोड़ पर ही अनेक फलवाले अपना ठेला सड़क पर खड़ी करके अपनी दुकानदारी चला रहे हैं और इनसे खरीदारी करने वाले ग्राहक अपने वाहन बीच सड़क पर ही खड़ी कर देते हैं।

इन अव्यवस्थाओं को देखते हुए इतवारी बाजार संघ के अध्यक्ष मो. अनीश मेमन ने निगम एवं पुलिस प्रशासन को धरना प्रदर्शन की चेतावनी देते हुए पत्र लिखा था लेकिन अब वे भी शांत बैठ गए हैं। इसके पीछे क्या वजह है यह तो वही जानें।

इसी तरह दर्री रोड में अनेक होलसेलर दुकानदार हैं जिनके यहां अनलोडिंग के लिए अक्सर भारी वाहन ओवर ब्रिज के बाजू की सड़क पर खड़े होते हैं । इसके चलते इस मार्ग पर जाम लग जाने से कई बार वाद विवाद की स्थिति निर्मित हो जाती है। दुकानदार खुले आम राहगीरों से दुर्व्यवहार करते हुए धमकी देने लगते हैं कि जहां शिकायत करनी हो कर दें।

उधर सुनालिया पूल से रेलवे स्टेशन की ओर मुड़ते ही नहर के बाजू में लाइन से ठेले वालों का कब्जा हो गया है। सबसे पहले एक ठेला लगा, फिर दूसरा आया, फिर कोई कार्रवाई होता ना देख 3-4 और ठेले वाले आकर अपनी दुकानदारी चलाने लगे । यह मार्ग वैसे भी काफी व्यस्त रहता है । बावजूद इसके इन ठेलों पर नास्ता पानी करने आने वाले ग्राहकों के वाहन बेतरतीब ढंग से सड़क पर खड़े रहते हैं । इसके चलते यहां से गुजरने वाले दूसरे वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस मोड़ पर यातायात पुलिस के जवान ड्यूटी पर तैनात रहते हैं लेकिन इस जाम को हटा पाने में वे भी बेबस होते हैं।

यह भी पढ़ें :  कांग्रेस विधायक बालेश्वर साहू से मुलाकात करने जेल पहुंचे कांग्रेस नेता चरणदास महंत

इसी प्रकार बुधवारी चौक पर लोगों के चलने के लिए फुटपाथ का निर्माण किया गया है लेकिन इस फुटपाथ को छोटे दुकानदारों ने अपनी जागीर समझ लिया है। वहीं सड़क पर नास्ता वालों का ठेला लगा रहता है । जहां निगम प्रशासन द्वारा नो पार्किंग का बोर्ड लगाया गया है वहीं पर चलता फिरता होटल संचालित हो रहा है। घंटाघर चौक पर भी इसी तरह का कब्जा आसानी से देखा जा सकता है ।

सड़क जाम करके दुकानदारी कर रहे ठेले वालों और अपनी दुकान की सामग्री सड़क पर बिखेरने वाले दुकानदारों को इस बात से कोई मतलब नहीं कि उनके कारण यातायात की व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो रही है और राहगीरों व वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है । और ना ही उन्हें निगम अथवा पुलिस प्रशासन की कार्रवाई का भय है ।

वरिष्ठ अधिवक्ता धनेश सिंह ने अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए नगर पालिक निगम कोरबा और जिला प्रशासन से सयुंक्त रुप से पार्किंग स्थल और फूटपाथ से ठेला और दुकानदारों से अवैध कब्जा हटवाने की अपील की है ताकि खरीददारी करने आये लोग अपने वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थल पर खड़ी कर सकें और लोगों को हो रही सड़क जाम से निजात मिल सके ।

यह भी पढ़ें: हिंदुओं पर हमला करना बांग्लादेश को पड़ा भारी, मोदी सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम!

यह भी पढ़ें: कैरियर टिप्स: फार्मासिस्ट बनकर कॅरियर को दें नई ऊंचाइयां, लाखों में मिलेगी सैलरी

यह भी पढ़ें: पूरे देश के लगभग 3 लाख डॉक्टर आज फिर हड़ताल पर बैठे, IMA-FORDA ने किया ये ऐलान

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -