सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियोज वायरल होते हैं, जो लोगों को हैरत में डाल देते हैं। कई वीडियोज में लोगों को खेलते, डांस करते या बैठे बैठे अचानक हार्ट अटैक आ गया और उनकी मौत हो गई। इसी तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति एक कार्यक्रम में भजन पर डांस करते हुए अचानक नीचे गिर गया और मर गया। बताया जा रहा है कि मृतक एक शिक्षक था। मृतक के बड़े भाई के रिटायरमेंट पर भजन संध्या का आयोजन किया गया था। इसी समय यह हादसा हुआ।
नाचते-नाचते अचानक गिर गया शिक्षक
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में भजन संध्या का कार्यक्रम चल रहा है। उसमें एक शख्स नाच रहा है। नाच रहा व्यक्ति एक शिक्षक था। बड़े भाई के रिटायरमेंट पर आयोजित किए गए भजन संध्या के कार्यक्रम में 45 वर्षीय शिक्षक एक भजन पर नाच रहा था। नाचते हुए वह अचानक गिर पड़ा। बताया जा रहा है कि हार्ट अटैक से उसकी मौत हो गई।
सीपीआर भी दिया
घटना जयपुर के भैंसलाना गांव की बताई जा रही है। जब शिक्षक नीचे गिर पड़ा तो कार्यक्रम को बीच में ही रोक दिया गया। करीब दस मिनट तक शिक्षक को सीपीआर भी दिया गया। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। मृतक के बड़े भाई के सेवानिवृत होने पर भैंसलाना में शुक्रवार रात को जालबाली बालाजी मंदिर में भजन संध्या का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में 45 वर्षीय छोटा भाई मन्नाराम जाखड़ भी अपने परिवार के साथ आया था।
'एक दिन मर जाऊं…' भजन पर नाचते-नाचते सच में आ गई शख्स को मौत#HeartAttack #viralvideo #Viralnewsvibes pic.twitter.com/mchg3MKzVb
— Viral News Vibes (@viralnewsvibes) August 5, 2024
भजन पर डांस कर रहा था शिक्षक
मृतक शिक्षक मन्नाराम जाखड़ के बड़े भाई मंगल जाखड़ ने मुंडोती के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल से रिटायर हुए थे। उनके रिटायरमेंट पर भजन का कार्यक्रम चल रहा था। शिक्षक मन्नाराम भक्तिपूर्ण वातावरण में खुद को रोक नहीं सका और भजनों पर डांस करना शुरू कर दिया। रात के बारह बजे, भजन गायकों ने ‘इक दिन मर जाऊं ला कानूड़ा, ध्हारी मुस्कान के मारे…’ भजन गाया। मन्नाराम इस भजन पर डांस करने लगा। थोड़ी देर डांस करने के बाद वह गिर पड़े। उन्हें तत्काल निकटतम अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें: पेट्रोल पंप संचालक से 6 लाख की लूट, बदमाशों ने जानलेवा हमला कर वारदात को दिया अंजाम
यह भी पढ़ें: इन विभागों में तीस हजार पदों के लिए निकली बम्पर भर्ती, आवेदन की अंतिम तिथि 21 अगस्त

Editor in Chief






