Featuredछत्तीसगढ़

ट्रांसपोर्टेरों की मनमानी चरम पर , दुर्घटनाओं को न्यौता दे रहे ब्लैक स्पॉट में खड़े भारी वाहन…यातायात विभाग बना मूकदर्शक

यातायात विभाग द्वारा जहां लगाया गया नो पार्किंग का फ्लैक्स वहीं खड़ी रहती हैं दर्जनों भारी वाहनें…

राहगीर जान हथेली पर रख विपरीत दिशा से आवागमन करने पर मजबूर…

रायगढ़/स्वराज टुडे:- नेशनल हाईवे कांशीराम चौंक पर आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है। दुर्घटनाओ के कारण अखबारों में इस चौंक को डेथ जोन और ब्लैक स्पॉट के नाम से भी कई खबरें प्रकाशित हो चुकी है। यहां हाईवे से लगी महिंद्रा गोदाम , साल्वेट और कई ट्रांसपोर्ट की संचालित हैं। इन ट्रांसफोर्ट और गोदामों में प्रतिदिन कई दर्जन भारी वाहनों का आवागमन लगा रहता है। जिनमे ज्यादातर सीमेंट लोड गाडियां होती हैं। ये भारी वाहन हाईवे सड़क पर ही गाडियां खड़ी कर अनलोड होने तक अपनी बारी का इंतजार करते हैं जबकि इन ट्रांसपोर्ट और गोदामों के अंदर भी गाडियों को खड़ी करने की पर्याप्त व्यवस्था है। बरसात के दिनों में सीमेंट लोड गाडियां 2 से 3 तक भी खड़ी रहती हैं क्योंकि बारिश होने पर गोदामों में सीमेंट खाली नहीं कराया जाता है। इस डेथ जोन की खबरों में सुर्खियां बनने के बाद यातायात विभाग के उच्चाधिकारीयो के दिशा निर्देश पर इस ब्लैक स्पॉट पर नो पार्किंग का फ्लेक्स लगाया गया था लेकिन बड़ी विडंबना है कि नो पार्किंग में सुबह से देर रात तक दर्जनों भारी वाहनें बेतरतीब ढंग से खड़ी रहती है ।

IMG 20240714 WA0035

इस ब्लैक स्पॉट में खड़ी भारी वाहनें दुर्घटनाओं को न्यौता दे रहे हैं। यहां यातायात सिग्नल भरोसे है और कोई भी विभागीय नुमाइंदे कांशीराम चौंक पर नियमित सेवाए नहीं देते हैं। इस व्यस्ततम हाइवे पर खड़ी भारी वाहनों से सड़क संकरी हो जाती है, जिससे राहगीरों को बहुत परेशानियां होती है। राहगीर जान हथेली पर रख विपरीत दिशा से आवागमन करने पर मजबूर हैं।

यह भी पढ़ें :  नशे में धुत दूल्हे ने दुल्हन की सहेली को पहना दी वरमाला, बाराती और घराती में चले लात-घूंसे, बैरंग लौटी बारात-VIDEO

 

यातायात के सुस्त रवैये के कारण ट्रांसपोर्टरों की मनमानी चरम पर है इन ट्रांसपोर्टर के द्वारा बेतरतीब तरीके से वाहन खड़े करने की वजह से आय दिन सडक दुर्घटना होती है समय रहते विभाग कार्यवाही नहीं करती तो आने वाले दिन और भयावह होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।

यह भी पढ़ें: ह्रदय रोग के मरीजों का कोरबा में बड़े शहरों जैसा उपचार हुआ संभव, एनकेएच में एक हप्ते में हुआ 10 एंजियोग्राफी व 5 एंजियोप्लास्टी

यह भी पढ़ें: 46 साल बाद आज खुलेगा पुरी जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार का ताला, सांपो को पकड़ने वाले विशेषज्ञ भी बुलाए गए, खुलेंगे कई रहस्य

यह भी पढ़ें: प्रेमिका और उसके बच्चे की हत्या के प्रयास में CID का अफसर गिरफ्तार, प्रेमिका डाल रही थी शादी का दबाव

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button