नई दिल्ली/स्वराज टुडे : भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शनिवार, 29 जून को को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के दूसरे दिन आस्ट्रेलिया के नौ विकेट पर 575 रन के पिछले प्रदर्शन को पीछे छोड़ते हुए महिला टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ा टीम स्कोर खड़ा किया। भारतीय टीम ने रिकॉर्ड बनाने के बाद पहली पारी छह विकेट पर 603 रन बनाकर घोषित की।
आस्ट्रेलिया ने इस साल पर्थ में यह स्कोर बनाया था लेकिन ऋचा घोष (86 रन) के एनेरी डर्कसन के 109वें ओवर की शुरूआती गेंद पर चौका लगाते ही भारत ने नया रिकॉर्ड बना दिया।
Some serious coincidence this between Shafali Verma and Sehwag 🔥 #CricketTwitter #INDvSA pic.twitter.com/cYVYaXWh84
— Female Cricket (@imfemalecricket) June 28, 2024
इस उपलब्धि का श्रेय काफी हद तक भारतीय सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा (205 रन) और स्मृति मंधाना (149 रन) को जाता है जिन्होंने 292 रन की ऐतिहासिक साझेदारी निभायी जो महिला क्रिकेट में पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी भी है।
जेमिमा रोड्रिग्स (55 रना) के साथ कप्तान हरमनप्रीत कौर (69 रन) और ऋचा ने अर्धशतक बनाकर योगदान दिया।
HISTORY CREATED BY SHAFALI VERMA.
– The fastest to score a double century in women's Test match. 🫡🇮🇳pic.twitter.com/FVa4DTa8dO
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 28, 2024
भारतीय महिला टीम ने पहले दिन चार विकेट पर 525 रन बनाए थे जो टेस्ट मैच में एक दिन का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर भी था। इससे उसने श्रीलंकाई पुरुष टीम के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया जिसने 2002 में कोलंबो में बांग्लादेश के खिलाफ नौ विकेट पर 509 रन बनाए थे।
यह भी पढ़ें: पुलिस विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर 3 लाख रुपये की ठगी, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: प्यासे पिता ने मांगा एक गिलास पानी..तो गुस्साए बेटे ने कर दी बेरहमी से हत्या, हुआ गिरफ्तार
Editor in Chief