सोफे में घुस कर बैठा था साँप, जितेंद्र सारथी की टीम ने किया रेस्क्यु

- Advertisement -
Spread the love

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: कोरबा से 22 किलोमीटर दूर बाकी मोंगरा क्षेत्र में रहने वाला एक परिवार उस समय दहशत में आ गया जब आचनक कहीं बाहर से एक विशालकाय 7 फीट का सांप घर के सोफे में आकर घुस गया। इससे पूरा परिवार भयभीत हो गया। जिसके बाद घर वालों ने कॉलोनी के आस पास के लोगों की मदद से निकालने का प्रयास भी किया पर सफलता नहीं मिली ।

आखिकार थक हार के इसकी सूचना वाइल्डलाइफ रेस्क्यु टीम कोरबा के प्रमुख जितेंद्र सारथी को दी गयी जिस पर सारथी ने थोड़ी देर में अपने टीम को भेजने की बात कहीं तब तक निगरानी रखने को कहा। फिर कुछ घंटे इंतजार के बाद वहाँ रेस्क्यु के लिए राकेश मानिकपुरी पहुंचे और सोफ़ा को घर से बाहर निकलवाया। फिर सोफे को फाड़ा गया तभी अचानक एक तरफ से वो साँप बाहर आया और टीम ने बताया यह धमना साप हैं जो कि जहरीला नहीं होता पर लोग अक्सर इसके आकार और रंग को देख कर डर जाते हैं फिर उसको सुरक्षित बोरे में बंदकर जंगल में छोड़ दिया गया।

जितेंद्र सारथी ने कहा कि अब बरसात का मौसम आने वाला है लिहाजा सभी लोगो को सतर्क रहने की आवश्कता हैं। जब भी कोई साप दिखे हमें जानकारी दे। साथ ही सर्प दंश होने पर बिना देरी किए जिला अस्पताल जाएं। झाड़ फूँक के चक्कर में ना रहें अन्यथा यह जानलेवा साबित हो सकता है।

वाइल्डलाइफ रेस्क्यु टीम कोरबा
हेल्प लाईन नंबर
8817534455, 7999622151

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
516FansLike
50FollowersFollow
1,110SubscribersSubscribe

प्रयागराज महाकुंभ में छत्तीसगढ़ के शख्स ने खुद को बताया ADM,...

छत्तीसगढ़ कोरबा/स्वराज टुडे: कोरबा निवासी एक युवक विक्रम कुमार जायसवाल ने खुद को कोरबा जिले का एडीएम बताकर प्रयागराज के अस्पताल में गलत जानकारी दी...

Related News

- Advertisement -