किचन और घर के कोनों में चींटियों ने जमा लिया है डेरा, तो अपनाएं ये सस्ते घरेलू उपाय, कभी लौटकर नहीं आएंगी चींटियां

- Advertisement -

गर्मियों के मौसम में घर और खासतौर पर किचन में चींटियों का उपद्रव बढ़ जाता है. घर के अंदर चींटियों का होना बहुत आम बात है. कुछ चींटियों की किस्म जैसे फायर और हार्वेस्टर ये इंसानों को काट लेती हैं.

घर के अंदर चींटियां निश्चित रूप से भोजन को दूषित करती हैं. वे बैक्टीरिया ले आती हैं. चींटियों की लगभग 12,000 प्रकार की किस्में हैं. अगर आपके घर पर भी चींटियों ने ढ़ेरा डाल रखा है और आप उन्हें घर से बाहर निकालने के रास्ते तलाश रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं. आज हम आपको कुछ आसान घरेलू उपाय बता रहे हैं, जिनसे चींटियों को आसानी से घर के बाहर निकाला जा सकता है. तो चलिए जानते हैं चींटियो को घर से बाहर निकालने के उपाय.

चींटियो को घर से बाहर निकालने के उपाय

1. नमक- (Salt)​

चीटियों के कोनों के पास नमक फैलाएं जहां से चींटियां घर में प्रवेश करती हैं, चींटियों को दूर रखने में नमक आपकी मदद कर सकता है. नमक प्राकृतिक रूप से चींटियों से छुटकारा दिलाने का सबसे अच्छा और सस्ते उपाय में से एक है.

2. सफेद सिरका- (White Vinegar)

चींटियां सफेद सिरके की गंध को सहन नहीं कर सकती हैं. समान मात्रा में पानी और सफेद सिरका का घोल तैयार करें इसमें तेल की कुछ बूंदें डालकर अच्छी तरह से मिलाएं इसको आप स्टोर करके रख लें और वहां पर छिड़कें जहां से चींटियां प्रवेश करती हैं. रोजाना एक बार स्प्रे करने से चींटियों को मारे बिना इन्हें आसानी से घर से बाहर निकाला जा सकता है.

3. पुदीना- (Peppermint)​

गर्मियों के मौसम में आपको मार्केट में आसानी से पुदीना पेपरमिंट मिल जाएगा. चींटियों से छुटकारा पाने के लिए आप पुदीने का इस्तेमाल कर सकते हैं. चींटियों को पुदीना की महक पसंद नहीं है और वो उन क्षेत्रों से बचने की कोशिश करती हैं जहा से ऐसी महक आती है.

यह भी पढ़ें : क्या आप भी हैं पेट्स डॉगी के शौकीन ? तो कुत्तों को बेहतर तरीके से जानने के लिए समझ लीजिये ये सारी बातें

यह भी पढ़ें :इंसान पृथ्वी पर लांघ चुके सुरक्षा की 8 में से 7 हदें, क्या धरती पर हो जाएगा जीवन का अंत ? जाने क्या कहते है वैज्ञानिक

यह भी पढ़ें :हेल्थ टिप्स: बेल का शरबत स्वास्थ्य के लिए है बहुत लाभकारी, जानिए किन -किन तरीकों से कर सकते हैं इस्तेमाल

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
511FansLike
50FollowersFollow
1,030SubscribersSubscribe

इस राज्य में शुरू हुआ भारत का पहला ऑनलाइन कोर्ट, 24...

नई दिल्ली/स्वराज टुडे: भारत का पहला ऑनलाइन कोर्ट केरल के कोल्लम में शुरू हुआ है. देश के पहले ऑनलाइन कोर्ट ने काम करना भी...

Related News

- Advertisement -