Featuredछत्तीसगढ़

ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल ने परीक्षा के दिन बच्चो को कर दिया बाहर, मां बाप होते रहे परेशान…

Spread the love

*एलसीआईटी के बाद ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल ने बच्चो को क्लास से बाहर किया?

*परीक्षा के दिन जिन बच्चों की क्लास में कम उपस्थिति रही उन बच्चो से परीक्षा में बैठने के लिए पैसा मांगा गया जिसने जमा किया उन्हे परीक्षा में बैठने दिया गया?

*ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल ने पैरेंट्स से केश रुपया जमा कराया न तो उसकी रसीद दी और न आनलाइन पैसा जमा करवाया?

बिलासपुर/स्वराज टुडे:  बिलासपुर में प्रायवेट स्कूलों के ऊपर एक कहावत याद आ रही हैं जब सईया भय कोतवाल तो फिर डर काहे का । ये बात इसलिए बोली जा रही है की प्रायवेट स्कूल इस समय बिलासपुर में बहुत मनमानी तरीके से स्टूडेंट और पैरेंट्स से फीस के अलावा केसे पैसा निकलवाया जाए उसमे दिन रात नई नई पालिसी बना कर बड़ा ही बेशर्मी वाला खेल कर रहे हैं और प्रशासन ,शासन और साथ में जनप्रतिनिधि इन पर कार्यवाही न करके पूरा सपोर्ट करते नजर आ रहे हैं

आप कितनी भी शिकायत प्रशासन से कर लो आपकी शिकायत पर कोई कार्यवाही नहीं होगी तभी तो इन प्रायवेट स्कूल वालो के हौसले इतने बुलंद होते जा रहे हैं।

आज आपको बताते है कि ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल ने आज क्या किया । दरअसल आज 11 वी क्लास के बच्चो का पेपर था । सुबह सभी बच्चे अपनी अपनी तैयारी से स्कूल पहुंचे । कुछ बस से पहुंचे कुछ के माता पिता अपने संसाधन से बच्चो को छोड़ने आए । जब बच्चे स्कूल पहुंचे तो प्रबंधन ने बच्चो को आदेश दिया कि जिन बच्चो की उपस्थिति क्लास में पूरी रही वो ही परीक्षा में बैठ सकते बाकी के बच्चे जिनकी जितनी क्लास में उपस्थिति नही रही उसके हिसाब से उन्हे शुल्क पटाना पड़ेगा वो भी कैश।

उसकी किसी भी प्रकार की रसीद नही दी जाएगी, तभी उन बच्चो को परीक्षा में बैठने दिया जायेगा । इन सब बातो से जिन बच्चो को परीक्षा से बाहर निकाला गया वो परेशान हो गए। जो मां पिता के साथ आए थे उन्होंने जैसे तैसे करके बच्चो को परीक्षा में शामिल करने के लिए मजबूरी में नगद राशि दी जिससे उनके बच्चे परीक्षा में शामिल हो सके,  लेकिन जो बच्चे स्कूल बस से आए वो परेशान हो गए। सभी ने अपने घर कॉल करके बताया फिर माता पिता दौड़ते भागते स्कूल पहुंच कर अवैध रूप से लिया जा रहा शुल्क पटाया। तब कही जाकर बच्चो को परीक्षा में शामिल होने का मौका मिल पाया। ये बात आज ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल में पढ़ा रहे एक बच्चे के पैरेंटस ने जानकारी दी कि इस प्रकार की स्कूल प्रबंधन अपनी मनमानी कर रहा है।

क्या स्कूल प्रबंधक को इस प्रकार का पैसा लेने का अधिकार है कि जिन बच्चो की क्लास में जितनी कम उपस्थिति उन बच्चो से अलग पैसा लेकर उन्हे परीक्षा में बैठने दिया जाए या जो पैसे स्कूल ले रहा है उसका उन्हे न तो रसीद दिया जायेगा और न ही आनलाइन कोई पैसा लिया जाएगा ।

क्या स्कूल शिक्षा विभाग इस पर संज्ञान लेगा या नजर अंदाज करके प्रायवेट स्कूल का सपोर्ट करेगा और जन प्रतिनिधि भी कुछ करेंगे या शांत बैठकर सिर्फ चुनाव के समय वोट के लिए हाथ जोड़ते नजर आयेंगे।

*गोविन्द शर्मा की रिपोर्ट*

 

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button