Featuredछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ को मिले 5 नए आईपीएस अफसर, बिलासपुर के अभिषेक चतुर्वेदी को भी मिला छत्तीसगढ़ केडर

2023 में चयन हुए upsc में सलेक्ट आईपीएस में बिलासपुर का बेटा भी चयनित हुआ था।

बिलासपुर/स्वराज टुडे: पूरे भारत वर्ष से 2023 बेच में चयनित हुए आईपीएस के 200 लोगो को 15 जनवरी को एक लिस्ट जारी की गई जिसमे छत्तीसगढ़ को भी 5 आईपीएस मिले जिसमे से छत्तीसगढ़ के बिलासपुर का बेटा भी अभिषेक चतुर्वेदी को भी छत्तीसगढ़ केडर मिला ।

अभिषेक चतुर्वेदी बिलासपुर के ही रहने वाले है जिनके पिता विनय चतुर्वेदी बिलासपुर रेलवे जोन आफिस में आफिसर है।  अभिषेक ने बिलासपुर से अपनी 12th टंकी शिक्षा डीपीएस से 2014 में पूर्ण करके चेन्नई से बी टेक की शिक्षा ग्रहण करके दिल्ली से यूपीएससी की तैयारी की और 2022 की परीक्षा में भाग लिया ।

2023 को रिजल्ट आने के बाद अभिषेक को आईपीएस केडर मिला। 15 जनवरी को 200 आईपीएस को सम्पूर्ण भारत में केडर दिया गया जिसमे छत्तीसगढ़ को 5 नए आईपीएस मिले जिसमे से एक अभिषेक भी शामिल हैं।

IMG 20240116 051559 IMG 20240116 051619

*गोविंद शर्मा की रिपोर्ट*

यह भी पढ़ें: ’22 जनवरी को राम जी नहीं आएंगे अयोध्या’, सपना देखने के बाद तेज प्रताप यादव ने किया दावा

यह भी पढ़ें: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2024 का हुआ आगाज, यातायात के नियमों के “अनुपालन से दुर्घटना मुक्त भारत है संभव” – आईजी यादव

यह भी पढ़ें: 700 से अधिक पोस्टमॉर्टम कर चुकी स्वच्छता कार्यकर्ता को मिला राम मंदिर ट्रस्ट का न्यौता, खुशी से छलक पड़े आंसू

यह भी पढ़ें :  पति ही निकला गर्भवती पत्नी का हत्यारा, दोस्त संग मिलकर रची थी साजिश, सामने आई वारदात की ये वजह

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button