छत्तीसगढ़
रायपुर/स्वराज टुडे: देश की सबसे बड़ी सार्वजनिक क्षेत्र की बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने 70वें स्थापना दिवस के अवसर पर “सात दशक देश के साथ” थीम के तहत गौरवपूर्ण उत्सव मनाया। इस अवसर पर बैंक की ओर से समावेशी बैंकिंग को बढ़ावा देने के लिए जून विजेता अभियान (June Vijeta Campaign) के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।
बैंक के कॉरपोरेट बिजनेस करेस्पॉन्डेंट के रूप में कार्यरत टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड ने इस विशेष दिन पर एसबीआई के 219 वर्षों की बैंकिंग विरासत को आगे बढ़ाने में अपनी भूमिका पर गर्व जताया।
जन समृद्धि अभियान के अंतर्गत प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY), प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY), अटल पेंशन योजना (APY) एवं प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) में उल्लेखनीय कार्य करने वाले अधिकारियों को जून विजेता प्रमाणपत्र व ट्रॉफी से नवाजा गया।
इस अभियान के तहत जिन अधिकारियों को सम्मानित किया गया, उनमें राजनांदगांव के अमित कुमार भोय व अनिल कुमार जांगड़े, कोरबा के गोविंदराम कश्यप व गीना झा, रायगढ़ के नीलावती साव, धर्मेंद्र पटेल एवं अमित कुमार भोय, तथा जशपुर की सरस्वती यादव का नाम शामिल है।
इस अवसर पर उपस्थित बैंक अधिकारियों ने कर्मचारियों के समर्पण की सराहना की और उन्हें भविष्य में भी ऐसे ही उत्कृष्ट कार्य करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया।
यह भी पढ़ें: तबियत बिगाड़ रही इलेक्ट्रिक कारें! नई तकनीक बनी सिरदर्द, रिसर्च में हुआ खुलासा

Editor in Chief