Featuredदेश

2 पक्षों के बीच झगड़े को शांत कराने पहुंचे दरोगा और सिपाही, तो लोगों ने उनके साथ ही कर दिया ये कांड

Spread the love

उत्तरप्रदेश
लखनऊ/स्वराज टुडे: 2 पक्षों के बीच विवाद का मामला सामने आया है. विवाद की जानकारी मिलने के बाद दरोगा और सिपाही मौके पर पहुंचे. लेकिन दोनों पक्षों ने पुलिस को भी नहीं छोड़ा. दोनों पक्षों के लोगों ने दरोगा और सिपाही की पिटाई कर बंधक बना लिया.

इस दौरान वर्दी भी फाड़ दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर पुलिस की और टीम भेजी गई और दोनों को छुड़वाया और कुछ लोगों को पकड़ लिया. हालांकि, पुलिस मारपीट की घटना से इंकार कर रही है.

बता दें कि पूरा मामला सरोजनीगर के बंथरा थाना क्षेत्र का है. जहां 2 पक्षों के बीच जमीन को लेकर विवाद हुआ. विवाद ऐसा कि छेदा रावत नाम शख्स से रामजी पांडेय ने 10-12 साल पहले जमीन खरीदी थी. जिस पर छेदा यादव के बेटे बाउंड्री करवा रहे थे. मामले की जानकारी मिलते ही रामजी पांडेय मौके पर पहुंचा और बाउंड्री का काम रोकने को कहा. इसी बात को लेकर विवाद छिड़ गया.

वहीं जब मामले की जानकारी पुलिस को लगी तो दरोगा और सिपाही मौके पर पहुंच गए. इस बीच छेदी यादव के बेटे गाली-गलौज कर धमकी देने लगे. जिसके बाद दरोगा औऱ सिपाही छेदीलाल के बेटे के घर के अंदर गए. जहां मौजूद लोगों ने गेट बंद करके दरोगा और सिपाही को बंधक बनाकर मारपीट की और वर्दी फाड़ दी. वहीं दरोगा औऱ सिपाही मारपीट की घटना से इंकार कर रहे हैं. पुलिस मामले में दोनों पक्षों के खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है.

यह भी पढ़ें: सड़क हादसे में 12वीं कक्षा के छात्र की हुई मौत, आरोपी वाहन चालक गिरफ्तार

यह भी पढ़ें :  कोटा एसडीएम ने बेलगहना और चपोरा का किया निरीक्षण, धान की नमी व गेट पास की प्रक्रिया को जाँचा

यह भी पढ़ें: महाकुंभ में स्नान नहीं कर पाए तो परेशान न हों, सरकार दे रही दोबारा पुण्य कमाने का मौका

यह भी पढ़ें: मंगलुरु की तनुष्का सिंह बनीं IAF की पहली महिला पायलट, जो उड़ाती हैं फाइटर जेट जगुआर

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button