छत्तीसगढ़
कोरबा-बालकों/स्वराज टुडे: बालको में बच्चों के आंतरिक विकास के लिए लिए बाल व्यक्तित्व विकास शिविर 1 मई से 15 मई तक आयोजित किया गया है। जिसका आज 1मई को बच्चों के शिविर का शुभारंभ बहुत ही अच्छे से हुआ।जिसमें पार्षद हितानंद अग्रवाल जी, समाज सेवी प्रदीप भैया,ब्रह्माकुमारी विद्या दीदी,परमेश्वरी दीदी,लव भाई, कमलेश भाई,नन्हें मुन्ने बच्चे व अभिभावकों के साथ दीप प्रज्वलन कर उद्घाटन किया गया।

Editor in Chief