
छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: कोरबा जिले में पंचायत सचिवों की हड़ताल से ग्रामीण व्यवस्था प्रभावित हो रही है। पौड़ी-उपरोड़ा विकासखंड के 114 सरपंचों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर सचिव का कार्यभार अपने हाथों में लेने मांग की है।
सचिवों के हड़ताल पर जाने से ग्राम पंचायतों का रोज का कामकाज ठप्प हो गया है। सड़क, बिजली और पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं से जुड़ी समस्याएं बढ़ रही हैं। ग्रामीण अपनी समस्याएं सरपंचों के सामने रख रहे हैं, लेकिन सचिवों की अनुपस्थिति में समाधान नहीं हो पा रहा है।
सरपंच सहतर सिंह ने कहा कि सचिवों को हड़ताल पर जाने से पहले कार्यभार सौंपना चाहिए था। प्रताप सिंह मरावी ने बताया कि 3 तारीख को शपथ ग्रहण हुआ और 17 तारीख से सचिव हड़ताल पर चले गए। पहले के कार्यकाल में सचिव नहीं होने पर रोजगार सहायकों को जिम्मेदारी दी जाती थी।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह मामला शासन स्तर का है। जिला स्तर के अधिकारी इस मामले में कोई निर्णय नहीं ले सकते। सरपंचों का कहना है कि सरकारी योजनाओं को आगे बढ़ाने में कठिनाई हो रही है। प्रक्रियाओं की जानकारी सचिवों के पास होने से उनकी अनुपस्थिति में काम करना लगभग असंभव हो गया है।
यह भी पढ़ें: गौ तस्करी पर उपमुख्यमंत्री की चेतावनी बेअसर, वनांचल क्षेत्र में बेखौफ जारी गौ तस्करी का अवैध कारोबार
यह भी पढ़ें: कुएं में लाशें ही लाशेंः भीषण हादसा..कांप उठे लोग-एक डूबा, बचाने के चक्कर में 8 की मौत!
यह भी पढ़ें: कोई दवा नहीं कर रही है काम, तेजी से फैल रहा है एक रहस्यमय वायरस, खांसी में खून आना हैं लक्षण