Featuredदेश

सीकर में बदमाश को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हुआ जमकर पथराव, 2 SHO समेत 11 पुलिसकर्मी घायल

Spread the love

राजस्थान
सीकर/स्वराज टुडे: सीकर जिले के अजीतगढ़ क्षेत्र में पुलिस टीम पर देर रात हमला कर दिया गया है। मामला अजीतगढ़ के गढ़ टकनेत का है, जहां पुलिस टीम एक बदमाश के घर दबिश देने गई थी, लेकिन पुलिस टीम को अंदाजा भी नहीं था कि उन पर कई बदमाश मिलकर हमला बोल देंगे। इस हमले में 2 एसएचओ समेत 11 पुलिसकर्मी घायल हैं, साथ पुलिस की गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया गया है।

बदमाश महिपाल को पकड़ने गई थी पुलिस

मिली जानकारी दे मुताबिक गढ़ टकनेत की डाला वाली ढाणी में बदमाश महिपाल को देर रात पुलिस टीम पकड़ने गई जिन पर बदमाशों ने हमला कर दिया। इस दौरान अजीतगढ़ एसएचओ मुकेश सेपट, खंडेला एसएचओ इंद्रजीत यादव समेत 11 पुलिसकर्मी घायल हो गए। बदमाशों ने पुलिस की 3 गाड़ियां भी तोड़ डाली, जिससे हालात तनावपूर्ण हो गए।

1 दर्जन बदमाश गिरफ्तार

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत अतिरिक्त फोर्स बुलाई। जिस पर आधा दर्जन थानों की पुलिस, आरएसी की टुकड़ियां और जिले के एसपी भुवन भूषण यादव खुद मोर्चा संभालने अजीतगढ़ पहुंचे। पुलिस ने रातभर दबिश दी और आखिरकार भारी मशक्कत के बाद एक दर्जन से अधिक बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया।

एसपी ने कही ये बात

एसपी भुवन भूषण यादव ने बताया कि बदमाश महिपाल पर पहले से ही मामला दर्ज हैं। सूचना मिलने पर महिपाल को पकड़ने अजीतगढ़ थाना पुलिस गई थी जिन्हें बदमाशों ने बंधक बनाकर मारपीट की। इसके बाद अजीतगढ़ एसएचओ मुकेश सेपट पुलिस टीम के साथ मौके पर गए जहां बदमाशों ने उन पर हमला कर घायल कर दिया, इसके बाद खंडेला थानाधिकारी इंद्रप्रकाश भी जब मौके पर गए तब उनके साथ भी मारपीट कर दी और गाड़िया तोड़ दी। सूचना के बाद खुद एसपी और डिप्टी एसपी मौके पर पहुंचे और भारी पुलिस बल के साथ दबिश दी तब जाकर हालत और बदमाशों पर काबू पाया जा सका। पुलिस का यह संघर्ष बदमाशों से रातभर चला तब जाकर हालात काबू में आए।

यह भी पढ़ें :  बाबा साहब को डॉ. महंत ने अर्पित किये श्रद्धासुमन

यह भी पढ़ें: कलेक्टर ऑफिस पहुंची वृद्धा, कांपते हाथों से पहनाई माला, दुआएं भी दी, भावुक हो गए कलेक्टर साहब

यह भी पढ़ें: गुजरात के जामनगर में जगुआर विमान क्रैश, एक पायलट की मौत दूसरा घायल

यह भी पढ़ें: पुलिस ने 24 घंटे के अंदर सुलझाई महिला सरपंच के अंधे कत्ल की गुत्थी, मृतिका का जेठ ही निकला हत्यारा, सामने आई हैरान कर देने वाली वजह

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button