Featuredदेश

गुजरात के जामनगर में जगुआर विमान क्रैश, एक पायलट की मौत दूसरा घायल

जामनगर/स्वराज टुडे: गुजरात के जामनगर जिले के सुवरडा गांव के पास एक बड़ा हादसा हुआ है, जहां एयरफोर्स का लड़ाकू विमान जगुआर क्रैश हो गया है. इस हादसे में एक पायलट की मौत हो गई है जबकि दूसरा पायलट गंभीर रूप से घायल हो गया है और उसे अस्पताल ले जाया गया है. सूचना पर स्थानीय पुलिस और एयरफोर्स की टीम घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है। आसपास का इलाका आग की चपेट में आ गया है और एसपी, कलेक्टर सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

विमान क्रैश होने के बाद का एक दर्दनाक वीडियो सामने आया है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि पायलट जमीन पर घायल अवस्था में पड़ा हुआ है और उसके आसपास लोगों की भीड़ इकट्ठा है. आसपास विमान के टुकड़े बिखरे पड़े हैं और आग लगी हुई है. हादसे के बाद इलाके में धुएं का गुबार फैल गया. साथ ही विमान के टुकड़े दूर तक जाकर गिरे हैं. मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई है.

पुलिस अधीक्षक प्रेमसुख देलू ने कहा कि भारतीय वायुसेना का जगुआर लड़ाकू विमान जामनगर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. एक पायलट सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.

डेलू ने कहा, “हादसे से पहले एक पायलट सुरक्षित रूप से विमान से बाहर निकल गया, जबकि दूसरा अभी भी लापता है. क्रैश लैंडिंग के बाद विमान में आग लग गई. पुलिस और दमकलकर्मी मौके पर पहुंच गए हैं और लापता पायलट की तलाश शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें :  ट्रेडमिल पर दौड़ते-दौड़ते अचानक युवक को आया हार्ट अटैक, देखें मौत का लाइव वीडियो..

जामनगर के कलेक्टर केतन ठक्कर ने कहा कि जामनगर जिले में वायुसेना का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. एक पायलट को बचा लिया गया है और उसे अस्पताल ले जाया गया है. अग्निशमन दल मौके पर मौजूद है और उसने आग बुझा दी है. वायुसेना दल, अग्निशमन दल, पुलिस और अन्य दल बचाव के लिए यहां मौजूद हैं. नागरिक क्षेत्र प्रभावित नहीं हुआ है. विमान खुले मैदान में दुर्घटनाग्रस्त हुआ.

https://x.com/ANI/status/1907484596117057743?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1907484596117057743%7Ctwgr%5Eb5bbf6569228d8aa29f19c739db89940502a2bcd%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fapi-news.dailyhunt.in%2F

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button