10 अगस्त से लापता बालक का अब तक नहीं मिला कोई सुराग, परिजनों ने की सूचना देने वाले को 25 हजार इनाम देने की घोषणा

- Advertisement -

उत्तराखंड
नैनीताल/स्वराज टुडे: उत्तराखंड के नैनीताल अंतर्गत रामनगर निवासी भागवत गोस्वामी का 14 वर्षीय पुत्र प्रियांशु गोस्वामी 10 अगस्त की दोपहर लगभग 1:30 बजे अपनी साइकिल से कहीं जाने के लिए निकला था। लेकिन देर रात तक उसके नहीं लौटने पर परिजन परेशान हो गए और उन्होंने प्रियांशु के मित्रों और अपने सगे संबंधियों से संपर्क कर प्रियांशु की पतासाजी की लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली।

लिहाजा अगले दिन 11 अगस्त को परिजनों ने जनपद नैनीताल के कालाडूूंगी थाना अंतर्गत बेलपड़ाव चौकी में प्रियांशु की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई । पुलिस ने हर संभावित क्षेत्रों में लापता प्रियांशु की तलाश की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। उधर किसी अनहोनी की आशंका से प्रियांशु के माता-पिता की हालत बिगड़ती जा रही थी।

 

प्रियांशु के पिता भागवत गोस्वामी ने बताया कि उनका बेटा सावला और उसकी ऊंचाई 150 सेमी है। वह घर से निकलते वक्त नीला लोअर और सफेद शर्ट पहना हुआ था । उन्होंने अपने सभी सगे संबंधी और परिचितों को बेटे के लापता होने की जानकारी दे दी है और सभी अपने स्तर पर उसकी तलाश में जुटे हुए हैं लेकिन अफसोस अभी तक उसके संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली है ।

भागवत गोस्वामी ने सबसे अपील करते हुए कहा है कि उनके बेटे के बारे में कोई भी सूचना देने वाले को ₹25000 पुरस्कार स्वरूप देंगे । सूचना देने के लिए उनके इन नंबरों 701706779 और 91490 55897 पर संपर्क किया जा सकता है ।

यह भी पढ़ें: गढ़वार में हुई युवती की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, पिता ने ही बेटी को उतारा था मौत के घाट, सामने आई ये वजह

यह भी पढ़ें: कौन होगा पीएम नरेंद्र मोदी का उत्तराधिकारी ? सर्वे में इस बड़े नाम पर लगी मुहर

यह भी पढ़ें: पिछले 5 सालों में 8 लाख भारतीयों ने छोड़ दी भारत की नागरिकता, जानिए क्यों बढ़ रहा है विदेश में बसने का चलन

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
511FansLike
50FollowersFollow
1,030SubscribersSubscribe

इस राज्य में शुरू हुआ भारत का पहला ऑनलाइन कोर्ट, 24...

नई दिल्ली/स्वराज टुडे: भारत का पहला ऑनलाइन कोर्ट केरल के कोल्लम में शुरू हुआ है. देश के पहले ऑनलाइन कोर्ट ने काम करना भी...

Related News

- Advertisement -