10 जनवरी को शुरू हुई थी सांवलिया सेठ मंदिर के ‘खजाने’ की गिनती, अभी भी है जारी, अब तक मिले इतने करोड़ रुपये

- Advertisement -
Spread the love

राजस्थान
उदयपुर/स्वराज टुडे: राजस्थान में उदयपुर संभाग के चित्तौड़गढ़ जिले में प्रसिद्ध कृष्ण धाम सांवलिया सेठ है. यहां हजारों की संख्या में रोजाना भक्त आते हैं और अपनी श्रद्धा के अनुसार चढ़ावा चढ़ाते हैं. इसी कारण हर महीने भंडारा खोला जाता है, जिसमें करोड़ों रुपये की नगदी, सोना, चांदी सहित अन्य कीमती वस्तुएं निकलती हैं. इस बार भी भंडारा खोला गया.

बड़ी बात यह है कि भंडारा 10 जनवरी को खोला गया जिसकी काउंटिंग अब तक चल रही है. रविवार को भी इसकी काउंटिंग हुई. इतने दिनों में अब तक करोड़ों रुपये गिने जा चुके हैं. यही नहीं, अभी काउंटिंग शेष है.

बुधवार को शुरू हुई खजाने की गिनत

दरअसल, मंदिर का भंडार बुधवार 10 जनवरी को खोला गया था. इसके बाद अमावस्या होने के कारण भंडारे की राशि की गणना नहीं हुई थी. शुक्रवार और शनिवार को राशि की गणना हुई. इसमें भी करोड़ों रुपये निकाले. सोमवार को चौथे राउंड की गिनती शुरू हुई. अभी नगदी के साथ ऑनलाइन भेंट की गई राशि और भेंट कक्षा में मिलने वाली राशि के साथ ही सोना और चांदी के चढ़ावे का भी तोल होना बाकी है.

तीन राउंड में इतने करोड़ रुपए निकाले

चित्तौड़गढ़ जिले स्थिति सांवलिया सेठ मंदिर की चौथे राउंड की गणना हो चुकी है. इसमें पहले राउंड में करीब 6.21 करोड़, दूसरे चरण में 2.75 करोड़ और तीसरे चरण में 1.67 करोड़ रुपए की गणना हुई. यानी अब तक करीब 10.94 करोड़ रुपए की गणना हो चुकी है. चौथे चरण की गणना में मिली राशि भी करोड़ो में है । इस तरह दान में मिलने वाली नगदी और सोना चांदी को मिलकर कई करोड़ हो जाएगी.

यह भी पढ़ें: ई- चालान में ट्रैफिक पुलिस ने 3,42,500 रुपए का काटा चालान, ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को अब मोबाइल अथवा घर पर ही मिलेगा चालान

यह भी पढ़ें: नशीली दवाएं सप्लाई करने वालेअंतर्राज्यीय तस्कर नागपुर से गिरफ्तार, प्रतिबंधित दवाओं का जखीरा बरामद

यह भी पढ़ें: एंबुलेंस से अंतिम संस्कार के लिए ले जा रहे थे, गड्ढे में झटका लगा और ‘मृत व्यक्ति’ जिंदा हो गया

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
516FansLike
50FollowersFollow
1,110SubscribersSubscribe

भाकपा ने दिया फ्लोरा मैक्स से ठगी की शिकार महिलाओं को...

छत्तीसगढ़ कोरबा/स्वराज टुडे:  कोरबा जिले सहित आसपास के जिले में फ्लोरा मैक्स से ठगी की शिकार महिलाओं द्वारा आईटीआई चौक में अनिश्चितकालीन अनशन किया जा...

Related News

- Advertisement -