Featuredकोरबा

हथियारों के दम पर ट्रक ड्राइवरों से लूटपाट करने वाले बबली गैंग के दो आरोपी गिरफ़्तार

Spread the love

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे:  मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि श्रीमान पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री सिद्धार्थ तिवारी द्वारा अवैध गतिविधियों एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के संबंध में दिये गये निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री यू.बी.एस चौहान व नेहा वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा प्रतिभा मरकाम के मार्गदर्शन पर ट्रक ड्राइवरों से हथियार दिखाकर लूटपाट करने वाले बबली गैंग को पकड़ने में सफलता मिली है।

प्रार्थी ट्रक ड्राइवर मनीष कुमार यादव पिता इंद्ल राम यादव उम्र२३ वर्ष सदगुरु ट्रांसपोर्ट कोरबा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 15/06/24 के 5:30 बजे अज्ञात लोगों के द्वारा चाकू दिखाकर प्रार्थी का मोबाइल एवं नगदी रक़म लूट कर ले गये है।

IMG 20240616 171956

मामले को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार मुखबिर तंत्र लगाकर आरोपियों की पतासाजी की गई और चौकी प्रभारी मानिकपुर प्रेमचंद साहू के नेतृत्व में बबली गैंग के आरोपी शिवम दास उर्फ़ बबली और उसके साथी सूरज यादव को पकड़ कर उनके क़ब्ज़े से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल तथा चाकू और लूटे गये मोबाइल, नगदी रक़म को जप्त कर आरोपियों को गिरफ़्तार किया गया है, जिन्हें न्यायिक रिमांड में भेज दिया जाएगा।

गिरफ़्तार आरोपी:

01. शिवम दास उर्फ़ बबली पिता लक्ष्मण दास उम्र २० वर्ष साकिन इमलिडग्गू थाना कोतवाली कोरबा
02. ⁠सूरज यादव पिता बालाराम यादव उम्र २१ वर्ष साकिन इमलीडग्गू थाना कोतवाली कोरबा

अपराध क्रमांक 342/2024 धारा 392,34 भा०द०वि० एवं 25,27 आर्म्स एक्ट

 

यह भी पढ़ें :  हेल्थ टिप्स: खाने के बाद गुब्बारे जैसा फूल जाता है पेट तो तुरंत अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, चुटकियों में दूर होगी अपच

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button