Featuredकरियर जॉब

स्वामी आत्मानंद स्कूल बेमेतरा में 83 पदों पर भर्ती, आवेदन की अंतिम तिथि 16 दिसंबर

छत्तीसगढ़
बेमेतरा/स्वराज टुडे: स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय योजना के अन्तर्गत प्रबंधन समिति दाढ़ी, शिवलाल राठी बेमेतरा, सिंघौरी, कुसमी, हसदा, कठियारांका, ठेलका, बेरला, थानखम्हरिया, परपोड़ी, राजामोहगांव, साजा, देवरबीजा, देवकर, मारो, नांदघाट एवं नवागढ़ जिला बेमेतरा के लिए निम्नानुसार संविदा पद पर शिक्षकों की अस्थायी रूप से नियुक्ति हेतु योग्यताधारी आवेदको से स्पीड पोस्ट / पंजीकृत डाक से आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है। स्पीड पोस्ट / पंजीकृत डाक के माध्यम से आवेदन कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा जिला बेमेतरा पिन कोड 491335 में दिनांक 16.12.2024 सायं 5.00 बजे तक स्वीकार किये जायेगें ।

रिक्त पदों का विवरण :-

संस्था का नाम- स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बेमेतरा(छ.ग.)
पद का नाम- शिक्षक
पदों की संख्या- 83
कैटेगरी – संविदा नौकरी
आवेदन मोड- ऑफलाइन
नौकरी स्थान – बेमेतरा(छ.ग.)
अंतिम तिथि- 16 दिसंबर 2024
ऑफिशियल वेबसाइट https://Bemetara.gov.in/

रिक्त पदों का विस्तृत विवरण

पद का नाम- पदों की संख्या
1) शिक्षक
2) व्यायाम
3) ग्रंथपाल
कुल 83 पद

आवेदन की अंतिम तिथि

उम्मीदवारों से दिनांक 16 दिसंबर 2024 तक ऑफलाइन आवेदन आयोजित किया गया है|

आवेदन की प्रारंभिक तिथि 05 दिसम्बर 2024
आवेदन की अंतिम तिथि 16 दिसम्बर 2024

शिक्षक पद हेतु वांछनीय योग्यता

व्याख्याता
सम्बन्धित विषय में स्नातकोतर
बी.एड.
अंग्रेजी माध्यम में 10 वी , 12 वी उत्तीर्ण
व्याख्याता हिंदी के लिए अंग्रेजी माध्यम अनिवार्य नहीं है
शिक्षक
सम्बंधित विषय के साथ मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री
बी.एड या बी.एड.या बी.एल.एड. उत्तीर्ण
टीई.टी/ सी.टेट उत्तीर्ण
शिक्षक हिंदी/संस्कृत के लिए अंग्रेजी माध्यम अनिवार्य नहीं |
व्यायाम शिक्षक
10 वी , 12 वी अंग्रेजी माध्यम से उत्तीर्ण
बी.पी.एड. उपाधि अनिवार्य है |
सहायक शिक्षक
10 वी , 12 वी अंग्रेजी माध्यम से उत्तीर्ण
ग्रंथपाल
10 वी , 12 वी अंग्रेजी माध्यम से उत्तीर्ण
बी.लिब उपाधि साथ में स्नातकोतर (एम्.लिब )
सत्यापन हेतु आवश्यक दस्तावेज :-

यह भी पढ़ें :  राह चलती लड़कियों के हिप्स पर हाथ मारने वाला सलमान चढ़ा पुलिस के हत्थे, थाने में हुई इतनी खातिरदारी कि अपने पैरों पर चलना हुआ मुश्किल, देखें वीडियो

सत्यापन के समय आवश्यक प्रमाण पत्रों के मूल एवं छायाप्रति प्रस्तुत करना अनिवार्य है :-

1. समस्त शैक्षणिक एवं व्यावसायिक प्रमाण पत्र ।
2. निवास प्रमाण पत्र ।
3. आधार कार्ड
4. आयु प्रमाण पत्र (जन्म प्रमाण पत्र या हाई स्कूल अंक सूची) ।
5. पहचान प्रमाण पत्र (आधार कार्ड / ईपिक कार्ड / ड्रायविंग लायसेंस शासन द्वारा जारी अन्य दस्तावेज)
6. T.E,T./C.TET का प्रमाण पत्र ( आवश्यकतानुसार)
7. दो नवीनतम रंगीन पासपोर्ट साईज फोटो |
आवेदन कैसे करें?
इच्छुक उम्मीदवारों को ऑफलाईन आवेदन करना है
अधिक जानकरी के लिए विभागीय विज्ञापन देखे |
10. चयन प्रक्रिया संबंधित समस्त निर्देश एवं कार्यवाहियों की सूचना जिला बेमेतराके वेबसाईट https://Bemetara.gov.in पर अद्यतन की जावेगी । अतः अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि आवेदन पश्चात् नियमित रुप से वेबसाईट का अवलोकन करते रहें ।

 

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button