Featuredछत्तीसगढ़

स्थानांतरण हुए शिक्षकों को यथावत रखने की मांग को लेकर छात्राओं ने कलेक्टर व जिला शिक्षा अधिकारी को सौपा ज्ञापन

* क्षेत्रीय नेताओं के दबाव में हटाए गए शिक्षक

* बच्चों के भविष्य के साथ हों रहा खिलवाड़

सक्ती /स्वराज टुडे:  जिले के स्वामी आत्मानंद कन्या स्कूल हसौद के दो शिक्षकों के ट्रांसफर हो जाने से छात्राओं के भविष्य पर संकट खडा हो गया है। छात्राओं ने ट्रांसफर हुए शिक्षकों को यथावत रखने कि मांग को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी व कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा हैं, छात्राओं का कहना है कि स्कूल में शिक्षकों की कमी है वही ट्रांसफर किए गए शिक्षकों के पढाई से वे संतुष्ट हैं, अब अचानक उनके हटाये जाने से उनकी पढाई प्रभावित हो रही है।

IMG 20241113 WA0042

आने वाले कुछ ही महिनों में परीक्षा होना है ऐसे में शिक्षकों के ट्रांसफर को रोके जाने की मांग की है मांगे माने नही जाने पर धरना-प्रदर्शन कि बात कहीं हैं गौरतलब हो कि सक्ती डीईओ ने स्वामी आत्मानंद कन्या स्कूल हसौद के धजा राम लहरे (व्याख्यात जीव विज्ञान) और अरूण कुमार जायसवाल (व्याख्यात भुगोल) को उनके मुल पदस्थापना से हटाकर किकिरदा और जैजैपुर स्थानतरण कर दिया है।

IMG 20241113 WA0040

इसकी जानकारी जब छात्राओं को हुई तो उन्हें अपनी पढाई प्रभावित होने कि चिंता सताने लगे जिसको लेकर बड़ी संख्या में छात्राएं डीईओ और कलेक्टर को ज्ञापन देने पहुंचे। छात्रों ने बताया कि व्याख्यात धजा राम लहरे, और अरूण कुमार जायसवाल के पढाई से वे संतुष्ट हैं, आने वाले कुछ ही महिनों में परीक्षा होना है अब अचानक उनके हटाये जाने से उनकी पढाई प्रभावित होगी, इसलिए कलेक्टर, डीईओ को ज्ञापन सौंप कर उन्हें यथावत रखने कि मांग की है वहीं राजनितिक दबाव में व्याख्यात धजा राम लहरे, और अरूण कुमार जायसवाल को हटाये जाने कि बात भी सामने आ रही है।

यह भी पढ़ें :  इंग्लिश कोचिंग की आड़ में जमकर ऐय्याशी करता था टीचर, अनेक लड़कियां और महिलाएं हुईं शिकार,14 सालों बाद हुआ राजफाश

सक्ती के जिला शिक्षा अधिकारी एन के चन्द्रा ने बताया कि ज्ञापन देने  छात्राए आई हुई थी। उनकी पढ़ाई प्रभावित न हो इसका ध्यान रखते हुए शिक्षकों की व्यवस्था की जाएगी।

यह भी पढ़ें: निर्दलीय प्रत्याशी ने SDM के गाल पर जड़ दिया थप्पड़, आरएएस एसोसिएशन ने की गिरफ्तारी की माँग, देखें वीडियो

यह भी पढ़ें: गुटखा थूकने के लिए खोला चलती गाड़ी का दरवाजा, तभी पीछे से आई तेज रफ्तार बाइक, फिर जो हुआ…

यह भी पढ़ें: स्कूल में ‘जय श्रीराम’ कहने पर शिक्षक ने की बच्चों की पिटाई, पालकों के विरोध के बाद शिक्षक ने मांगी माफी

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button