स्टेशनों और ट्रेनों में तलाशते हैं शिकार, अगर यात्री करते हैं ये गलती तो….

- Advertisement -

नई दिल्‍ली/स्वराज टुडे: भारतीय रेलवे में रोजाना करीब दो करोड़ से अधिक यात्री सफर करते हैं. इनमें काफी संख्‍या में ऐसे होते हैं, जो ट्रेन लेट होने या पकड़ने के लिए रेलवे स्‍टेशनों पर रुक जाते हैं.

वहीं तमाम यात्री ट्रेनों में सफर के दौरान सो जाते हैं. ऐसे यात्रियों को सावधान रहने की जरूरत है. स्‍टेशनों और ट्रेनों में कुछ शातिर लोग रहते हैं, जो ऐसे यात्रियों को तलाशते हैं. इसलिए आप जब अगली बार यात्रा के लिए जाएं तो भूलकर भी ये गलती न करें.

उत्‍तर मध्‍य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि रेलवे सुरक्षा बल, प्रयागराज एवं राजकीय रेलवे पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से अभियान चलाए गया. इसी दौरान दो अलग-अलग स्टेशनों से सानू उर्फ हैदर अब्बास और चांद को गिरफ्तार किया गया. मामला दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया गया.

अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वे ट्रेनों या प्लेटफार्म पर सो रहे यात्रियों का मोबाइल, पर्स, ज्वेलरी आदि सामान चोरी कर लेते हैं और अनजान व्यक्तियों को अपनी मजबूरी बताकर बेचते हैं.

प्रयागराज के एक शातिर अभियुक्त सानू उर्फ हैदर अब्बास यात्रियों से चुराए गए लगभग 34820 रुपये कीमत के 02 मोबाइल व 820 रुपये नकद के साथ गिरफ्तार किया गया. सिटी साइड सर्कुलेटिंग एरिया से नवाजगढ़, थाना इन्हौना, रायबरेली के एक शातिर अभियुक्त चांद गिरफ्तार किया गया. इसके पास लगभग 15,000 रुपये का चोरी का 01 मोबाइल मिला है.

यह भी पढ़ें: हिजबुल मुजाह‍िद्दीन के तीन आतंकी यूपी पुलिस की गिरफ्त में, संदिग्धों में दो पाकिस्तानी नागरिक

यह भी पढ़ें: सगी बहन की हत्या कर घर के आंगन में दफनाया, वजह जान हैरान रह गयी पुलिस

यह भी पढ़ें: शिक्षिका को साढ़े 3 करोड़ का चूना लगाने वाले छः साइबर ठग गिरफ्तार, पढ़िए हैरान कर देने वाला ठगी का अजीबोगरीब मामला

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
504FansLike
50FollowersFollow
814SubscribersSubscribe

राष्ट्रीय बाल पुरस्कार वर्ष 2025 हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

छत्तीसगढ़ कोरबा/स्वराज टुडे: प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए वर्ष 2025 हेतु नामांकन आमंत्रित किए गए हैं। प्रतिवर्ष बच्चों को बहादुरी के अनुकरणीय कार्यों के...

Related News

- Advertisement -