Featuredकोरबा

सोफे में घुस कर बैठा था साँप, जितेंद्र सारथी की टीम ने किया रेस्क्यु

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: कोरबा से 22 किलोमीटर दूर बाकी मोंगरा क्षेत्र में रहने वाला एक परिवार उस समय दहशत में आ गया जब आचनक कहीं बाहर से एक विशालकाय 7 फीट का सांप घर के सोफे में आकर घुस गया। इससे पूरा परिवार भयभीत हो गया। जिसके बाद घर वालों ने कॉलोनी के आस पास के लोगों की मदद से निकालने का प्रयास भी किया पर सफलता नहीं मिली ।

IMG 20240616 17435741

आखिकार थक हार के इसकी सूचना वाइल्डलाइफ रेस्क्यु टीम कोरबा के प्रमुख जितेंद्र सारथी को दी गयी जिस पर सारथी ने थोड़ी देर में अपने टीम को भेजने की बात कहीं तब तक निगरानी रखने को कहा। फिर कुछ घंटे इंतजार के बाद वहाँ रेस्क्यु के लिए राकेश मानिकपुरी पहुंचे और सोफ़ा को घर से बाहर निकलवाया। फिर सोफे को फाड़ा गया तभी अचानक एक तरफ से वो साँप बाहर आया और टीम ने बताया यह धमना साप हैं जो कि जहरीला नहीं होता पर लोग अक्सर इसके आकार और रंग को देख कर डर जाते हैं फिर उसको सुरक्षित बोरे में बंदकर जंगल में छोड़ दिया गया।

जितेंद्र सारथी ने कहा कि अब बरसात का मौसम आने वाला है लिहाजा सभी लोगो को सतर्क रहने की आवश्कता हैं। जब भी कोई साप दिखे हमें जानकारी दे। साथ ही सर्प दंश होने पर बिना देरी किए जिला अस्पताल जाएं। झाड़ फूँक के चक्कर में ना रहें अन्यथा यह जानलेवा साबित हो सकता है।

वाइल्डलाइफ रेस्क्यु टीम कोरबा
हेल्प लाईन नंबर
8817534455, 7999622151

यह भी पढ़ें :  कम उम्र में क्यों हो जाती है लोगों की मृत्यु ? गरुड़ पुराण में बताया गया है कारण

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button