Featuredदेश

सिर्फ 35 हजार रुपए के लिए इस IAS अफसर ने गंवा दी नौकरी, 48 घंटे से जेल में बंद…

राजस्थान
जयपुर/स्वराज टुडे: आईएएस बनने के लिए लोग पूरी उम्र निकाल देते हैं, हर साल करोड़ों छात्र प्रयास शुरू करते हैं लेकिन मंजिल तक चंद लोग ही पहुंच पाते हैं। उसके बाद भी कुछ हजार रुपए के लिए अपनी नौकरी दांव पर लगा देते हैं।

राजस्थान से ऐसे ही एक आईएएस अफसर की चर्चा हो रही है। करीब दो लाख रूपए महीने की पगार को लात मार दी सिर्फ 35000 रूपए की रिश्वत के लिए…। चौबीस घंटे जेल में रहने के बाद अब सरकार ने अफसर को बर्खास्त कर दिया है। सीनियर अफसर अब जेल में है।

35 हजार रूपए रिश्वत मांगी थी…

दरअसल मतस्य विभाग में डायरेटर प्रेम सुख दास ने टोंक जिले के एक मछली ठेकेदार से ठेका छोड़ने की एवज में रिश्वत मांगी थी। ठेकेदार ने कहा कि उसके पास रूपए नहीं है तो ठेकेदार को ठेका नहीं दिया गया। ठेकेदार ने अपनी बाइक बेची और उसके बाद अफसर को 35 हजार रूपए रिश्वत के पेटे दिए। लेकिन इस बीच उसने एसीबी को भी सूचना दे दी। एसीबी ने अफसर और उनके साथी को 19 जनवरी को ट्रेप कर लिया। दोनो को जेल भेज दिया गया।

2 लाख रुपए महीने की मिल रही थी सैलरी

जेल भेजने के बाद अब कार्मिक विभाग ने कल रात आईएएस अफसर के लिए आदेश जारी कर दिए हैं। 48 घटे से भी ज्यादा जेल में रहने के चलते अब आईएएस अफसर प्रेम सुख को निलंबित कर दिया है। उल्लेखनीय है कि प्रेमसुख विश्नोई सीनियर आईएएस अफसर हैं और उनकी पगार करीब दो लाख रुपए महीना है। उसमें भत्ते भी जोड़ते हैं तो यह करीब सवा दो लाख रुपए महीना होगी। इतनी सैलरी मिलने के बावजूद पैसों की भूख नहीं मिटी जिसका खामियाजा अब भुगतना पड़ रहा है ।

यह भी पढ़ें :  बिलासपुर में बेखौफ गुंडे,एसपी का डर न तो सिपाहियों को हैं और न ही अपराधियों को?

यह भी पढ़ें: शोभा यात्रा पर हमला करने वालों पर गिरी गाज, मीरा रोड में अवैध निर्माणों पर चला बुलडोजर

यह भी पढ़ें: मक्का और वेटिकन सिटी से भी ज्यादा श्रद्धालु आएंगे अयोध्या, कर वसूली से मालामाल होगा यूपी, SBI का दावा

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button