
छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष सेवक राम मरावी की अध्यक्षता में प्रेस क्लब तिलक भवन में प्रेस वार्ता आयोजित की गई । इस दौरान सेवक राम मरावी ने कहा कि पहले कांग्रेस की सरकार थी और अब भाजपा की सरकार है लेकिन दोनों के शासन में आदिवासी उपेक्षा का शिकार होते रहे हैं। प्रदेश में आदिवासियों का आज भी शोषण हो रहा है । प्रदेश के मुखिया विष्णु देव साय स्वयं आदिवासी समाज के हैं लेकिन वे भी आदिवासियों की सुध नहीं ले रहे हैं। सर्व आदिवासी समाज ने साय सरकार से निम्न मांगे रखी है और यह भी कहा है कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई तो वे प्रदेश स्तरीय उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे ।
● हसदेव जंगल की सुरक्षा: हसदेव जंगल में अवैध कटाई रोकने और कोयला ब्लॉक आवंटन रद्द करने के लिए सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए.
● आदिवासियों के अधिकार: आदिवासियों की जमीन की खरीद-बिक्री संबंधित शासकीय आदेश को वापस लेने और उनके अधिकारों की रक्षा करने के लिए सरकार को कदम उठाने चाहिए.
● हाथी उत्पात के पीड़ितों को मुआवजा : फोरक जिले में हाथी उत्पात के पीड़ितों को मुआवजा राशि बढ़ाई जानी चाहिए और उनके बचाव के लिए संसाधन उपलब्ध कराए जाने चाहिए.
● आदिवासी समाज के विकास : आदिवासी समाज के विकास के लिए शिक्षा, रोजगार, और स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार किया जाना चाहिए.
● पंचायतों को मजबूत बनाना: पंचायतों को मजबूत बनाने और उनकी भूमिका को बढ़ावा देने के लिए सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए.
इन मांगों को ध्यान में रखते हुए, सरकार को छत्तीसगढ़ के विकास और आदिवासी समाज के उत्थान के लिए कार्रवाई करनी चाहिए.
यह भी पढ़ें: यूपी के प्रसिद्ध डासना देवी मंदिर को गिराने जा रहे थे मुसलमान, फिर योगी की पुलिस ने कर दिया इलाज
यह भी पढ़ें: तालाब में नहाते वक्त चार साल की बच्ची के गुप्तांग में घुसा जोंक, डॉक्टरों की सूझबूझ से बची बच्ची की जान
यह भी पढ़ें: नवरात्रि के पहले दिन ही दिखी अलौकिक शक्ति! Video देखते ही लोग बोले- क्या प्रभु जन्म लेने वाले हैं ?

Editor in Chief