छत्तीसगढ़
अम्बिकापुर/स्वराज टुडे: शौर्य सेवा समीति अंबिकापुर के द्वारा शहर के अशिक्षित एवं उच्च शिक्षित बेरोजगार लोगों क़ो रोजगार दिलवाने की एक मुहीम शुरू की है जिसमे अपने हुनर, मेहनत और अच्छी शिक्षा के द्वारा अपने काम क़ो पूरी ईमानदारी से करेंगे। समीति की अध्यक्ष अफसाना बेगम ने बताया कि काफ़ी ऐसी महिलाये है जिनके पास हुनर होने के बावजूद पढ़ी लिखी न होने कि वजह से वो बेरोजगार हैँ जिन्हे अच्छा खाना बनाना आता है, बच्चों क़ो संभालना आता है, ईमानदारी से अपना काम करना आता है। लेकिन उन्हें जॉब पता करने में दिक्कत होती है या थक हार कर घर बैठ जाते हैं जिसकी वजह से वो मानसिक तनाव से भी ग्रस्त होते जाते हैँ ।
ऐसे लोग बेरोजगार होने की वजह से नशे के शिकार हो जाते हैँ और उस नशे की वजह से कई अनैतिक कार्यों में भी संलिप्त हो जाते हैँ। इसी क़ो देखते हुए हमारी संस्था के द्वारा उन सभी लोगो के लिए जो अपना काम पूरी ईमानदारी से करना चाहते हैँ । जिन्हे भी जॉब की जरुरत हो या जिन्हे वर्कर चाहिए वो इस no पर सम्पर्क कर सकते हैँ 7697112697, 7000659932 सिटी कंप्यूटर अकेडमी
मोमिनपुरा अम्बिकापुर सरगुजा. छत्तीसगढ़
Editor in Chief