वैभव सूर्यवंशी की धांसू पारी, भारत फाइनल में पहुंचा, पाकिस्तान हारा, किससे होगी भिड़ंत?

- Advertisement -

नई दिल्ली/स्वराज टुडे: अंडर 19 एशिया कप (Under 19 Asia Cup) के फाइनल की तस्वीर साफ हो गई है. भारत ने दूसरे सेमीफाइनल मैच में श्रीलंका (India U19 vs Srilanka U19) को हराकर फाइनल में जगह बना ली है.

भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया. श्रीलंका ने टॉस इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. जो उनपर भारी पड़ गया. श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए भारत को 174 रन का लक्ष्य दिया था. जिसे टीम इंडिया ने 21.4 ओवर में ही हासिल कर लिया.

श्रीलंका के लिए ओपनिंग करने के लिए उतरे दुलनिथ सिगेरा और पुलिंदु परेरा का बल्ला नहीं चला. दोनों ने क्रमश: 2 और 6 रन बनाए. तीसरे नंबर पर आए शरुजन ने शानदार 42 रन की पारी खेली. इसके अलावा लैकविन अभयसिंघे ने 69 रन बनाए. इन दोनों की शानदार पारी की बदौलत श्रीलंका की टीम 173 रन बना सकी. भारत के लिए चेतन शर्मा ने सबसे अधिक 3 विकेट लिए. इसके अलावा आयुष महात्रे और किरण चोरमल ने 2-2 विकेट लिए.

वैभव सूर्यवंशी ने खेली धांसू पारी

अब रनों का पीछा करने की बारी टीम इंडिया की आई. भारत ने 21.4 ओवर में ही जीत हासिल कर ली और टीम को फाइनल में पहुंचा दिया. भारत के लिए ओपनिंग करने आए महात्रे ने 28 बॉल में 34 रन बनाए. उनके साथ आए वैभव सूर्यवंशी ने शानदार 67 रन की पारी खेली. वैभव ने अपनी पारी में 6 चौके और 5 छक्के मारे. यह लगातार उनका दूसरा अर्धशतक है. आंद्रे सिद्धार्थ ने 24 गेंदों में 20 रन बनाए. जीत के बाद उनका सामना फाइनल में बांग्लादेश से हो सकता है.

बांग्लादेश से होगा फाइनल

भारत का सामना फाइनल में बांग्लादेश से होगा. बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच खेले गए पहले सेमीफाइनल में बांग्लादेश की जीत हुई. पाकिस्तान को यहां हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ पाकिस्तान फाइनल की रेस से बाहर हो गया है. बांग्लादेश की टीम फाइनल में पहुंच चुकी है. भारत और बांग्लादेश दोनों टीमें 8 दिसंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने सामने होगी. देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम फाइनल में बाजी मारती है.

यह भी पढ़ें: MP में टेंडर लेने की शर्तें होगी कठिन, 80 प्रतिशत से कम दर भरी तो देना होगी दो गुनी परफार्मेंस सिक्योरिटी की एफडी

यह भी पढ़ें: 2 बीघा ज़मीन बेटी के नाम करना पड़ गया भारी, गुस्सा होकर दोनों भाइयों ने माँ-बेटी को जिंदा आग लगाकर उतरा मौत के घाट..

यह भी पढ़ें: निजी अस्पताल का लिफ्ट गिरा, महिला मरीज की मौत, दो स्टाफ समेत तीन घायल

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
513FansLike
50FollowersFollow
1,060SubscribersSubscribe

Flipkart से ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो हो जाएं सतर्क, ऑर्डर...

नई दिल्ली/स्वराज टुडे: ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट जल्द ही ऑर्डर कैंसिल करने पर चार्ज वसूल करने की प्लानिंग कर रही है। दरअसल, ऑनलाइन शॉपिंग आजकल आम...

Related News

- Advertisement -