![](https://swarajtoday.com/wp-content/uploads/2024/03/Compress_20240315_233127_7185.jpg)
छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: दिनांक 15/3/24 विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस के उपलक्ष्य मे खाद्य नागरिक आपूर्ति व उपभोक्ता संरक्षण विभाग. व.जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण आयोग कोरबा के संयुक्त तत्वावधान मे उपभोक्ता जागरूकता का आयोजन किया गया।आयोजन मे माननीय जिला एंव सत्र न्यायाधीश , माननीय कलेक्टर, माननीय अधयक्ष उपभोक्ता आयोग व सदस्यगण अध्यक्ष सचिव जिला अधिवक्ता स़घ के आतिथ्य मे विभिन्न समाज सेवी संस्था, शासकीय एजेंसी, चिकित्सा क्षेत्र, शिक्षा क्षेत्र, नाप तौल विभाग, चेम्बर आफ कामरस पैरा लीगल वालिटीयर्स, बीमा बैक प्राध्यापक गण सहकारिता विभाग, ने आयोजन मे सहभागिता की आयोजन मे विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा उपभोक्ता संरक्षण अधिकारो का पामप्लेट वितरण किया ।
अतिथि के द्वारा उपभोक्ता अधिकारो पर सभा को सम्बोधित किया।कार्यक्रम का संचालन ममता दास के द्वारा किया गया।कार्यक्रम मे आनलाईन चिटिंग, ई कामरस, सेलिब्रिटी भ्रामक प्रचार,. जैसे विषयों पर परिचर्चा की गई।
![](https://swarajtoday.com/wp-content/uploads/2024/12/deepak-sahu.webp)
Editor in Chief