विद्यालय एवं महाविद्यालय छात्रों द्वारा “बढ़ती सड़क दुर्घटना के लिए जनता ही जिम्मेदार” विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का “यातायात सड़क सुरक्षा माह” के अंतर्गत आयोजन किया गया

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
बिलासपुर/स्वराज टुडे: यातायात सड़क सुरक्षा माह 2024 के 22वें दिवस निरंतर हो रहे कार्यक्रमों में आज विद्यालय एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं का “वाद-विवाद प्रतियोगिता” जिसका विषय बढ़ती जनता ही जिम्मेदार” विषय पर प्रात 11:00 बजे पुलिस लाइन सभागार में यातायात पुलिस एवं आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा प्रतियोगिता रखी गई, जिसमें दो वर्ग बनाए गए थे,जिसमें विद्यालय स्तर पर 9वी से 12वीं एवं महाविद्यालय स्तर पर।

IMG 20240206 100339

विद्यालय एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बहुत ही आकर्षक ढंग से अपने विचारों को वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रस्तुत कर उपस्थित सभी लोगों का मनमोहन लिया, वाद विवाद प्रतियोगिता की निर्णायक निरीक्षक श्री उमाशंकर पांडे, सड़क सुरक्षा समिति के वरिष्ठ सदस्य लेफ्टिनेंट श्री आशीष शर्मा श्रीमती विद्या गोवर्धन,श्रीमती सपना सराफ एवम सहयोग में आरक्षक जावेद अली एवं शैलेंद्र सिंह रहे।

IMG 20240206 100320प्रतियोगिता में शहर एवं ग्रामीण अंचल के स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भी भाग लिया, जिसमें सर्वाधिक संख्या ड्रीमलैंड हा0से0 स्कूल,शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गतौरा एवं महाविद्यालय में डी0पी0 विप्र l महाविद्यालय बिलासपुर के छात्र-छात्राएं रहे।

वाद विवाद प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को 14 फरवरी “यातायात सड़क सुरक्षा माह” के “समापन दिवस” प्रमाण पत्र के साथ पुरस्कृत किया जाएगा।

डी0एस0पी0 ट्रैफिक निर्देश पर बिना नंबर वाहन एवं मॉडिफाई साइलेंसर लगे वाहनों पर की गई कार्रवाई

IMG 20240206 WA0005 IMG 20240206 WA0012 IMG 20240206 WA0009

यातायात शहर व्यवस्था प्रबंधन के अंतर्गत आज संध्या डी0एस0पी ट्रैफिक श्री संजय साहू ने ऐसे वाहन चालक जो अपने वाहनों पर बिना नंबर प्लेट एवं स्टाइलिस नम्बर,स्पष्ट नंबर लिखकर वाहन चलाते हैं, साथ ही साथ ऐसे वाहन जो प्रतिबंधित मोडिफाइड साइलेंसर लगाकर कर्कश ध्वनी उत्पन्न करते हैं, ऐसे वाहनों पर कार्यवाही के निर्देश दिए, जिसके तारतम्य में यातायात के सभी अधिकारी मुख्य चौक चौराहों पर कार्यवाही करते हुए 143 वाहनों से 85,300 का चलान काटे गए,जिसमे ई चलान के भी चलान का समावेश रहा।

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -