Featuredदेश

रिश्वत मांगने के आरोप में दो दरोगा सहित तीन पुलिस कर्मी निलंबित

Spread the love

उत्तरप्रदेश
अमेठी/स्वराज टुडे: तालाब को दुरुस्त करा रहे एक मछली पालक से जेसीबी छोड़ने के एवज में रिश्वत मांगने और न देने पर गलत आरोप में फंसा देने की धमकी देने के मामले में एसपी ने कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक ने दो सब इंस्पेक्टर व एक हेड कांस्टेबल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।इसकी जांच मुसाफिरखाना सीओ को सौंपी गई है।

इन्हौना थाना क्षेत्र के शेखनगांव निवासी मारूफ अहमद को मछली पालन के लिए पट्टे पर तालाब मिला है। मारूफ इस तालाब के बंधे को जेसीबी से दुरुस्त करा रहा था। तभी थाने में तैनात दरोगा अमरचंद्र शुक्ला व वीरेंद्र राय और हेड कांस्टेबल जनार्दन सिंह पहुंचे थे।

मारूफ अहमद का आरोप है कि पुलिस कर्मियों ने जेसीबी को बंद कराते हुए उसे छोड़ने के लिए रिश्वत की मांग की थी। रिश्वत न देने पर पुलिस कर्मियों ने जेसीबी थाने ले जाकर बंद कर दी थी। इसके बाद अभद्रता कर उसे जेल भेजने की धमकी दी थी।
आरोप है कि पुलिस कर्मियों ने उससे चार हजार रुपये भी छीन लिए थे। मामला सोशल मीडिया के जरिए शुक्रवार को सुर्खियों में आया। एसपी अनूप कुमार सिंह ने इस प्रकरण को बेहद गंभीरता से लिया। उन्होंने आरोपी दोनों सब इंस्पेक्टरों व हेड कांस्टेबल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

रिश्वतखोरी या भ्रष्टाचार की शिकायत यहां दर्ज कराएं

अगर आपके साथ कभी कोई भ्रष्टाचार करता है या भ्रष्टाचार करने की कोशिश करता है या फिर रिश्वत की मांग करता है , तो आपको केंद्रीय सतर्कता आयोग को इसके बारे में जानकारी देनी चाहिए। यह जानकारी शिकायत के जरिए केंद्रीय सतर्कता आयोग के पते पर पत्र के जरिए भेजी जा सकती है। सतर्कता भवन, ए-ब्लॉक जीपीओ कॉम्प्लेक्स, आईएनए नई दिल्ली- 110 023 पते पर पत्र लिखकर आप अपनी शिकायत पहुंचा सकते हैं। इसके अलावा आप 011- 24600200 पर कॉल कर भ्रष्टाचार की जानकारी साझा कर सकते हैं वहीं 011- 24651010/24651186 पर फैक्स भी कर सकते हैं।टोल फ्री फ़ोन नंबर: 1800-345-3767 पर भी आप अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं ।

यह भी पढ़ें :  चाहकर भी बुलेट सवार का चालान नहीं काट पाया पुलिस अधिकारी, वजह जानकर आप भी चौंक जाएंगे

यह भी पढ़ें: अक्षय कुमार एक प्रेरणादायक कहानी के साथ दर्शकों का दिल जीतने के लिए पूरी तरह तैयार, देखें ऑफिसियल ट्रेलर

यह भी पढ़ें: स्विमिंग पूल से नहाकर निकलते ही 17 वर्षीय किशोर की हो गई मौत, सीसीटीवी में कैद हो गई रूह कंपा देने वाली घटना

यह भी पढ़ें: इंस्टाग्राम रील के लिए जानलेवा स्टंट ! पुणे पुलिस ने महिला और उसके दोस्त को किया गिरफ्तार, देखें रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button