
नई दिल्ली/स्वराज टुडे: महाराष्ट्र और झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव के बीच सभी पार्टियां एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करने में जुट गई हुई है। कांग्रेस और बीजेपी नेताओं द्वारा धुंआधार आमसभाओं का आयोजन किया जा रहा है।
इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है, जिसमें वो मंच पर सबके सामने भगवान की मूर्ति लेने से इंकार कर रहे हैं। राहुल के वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि उन्होंने न सिर्फ मूर्ति लेने से इंकार कर दिया बल्कि शख्स को मंच से साइड कर दिया गया। आइये जानते हैं इसके पीछे की सच्चाई-
राहुल ने भगवान की मूर्ति लेने से किया इंकार
चुनावी सीजन में वायरल हो रहा यह वीडियो लोकसभा चुनाव से पहले का है। वीडियो महाराष्ट्र के नासिक में एक कार्यक्रम के दौरान का है। जिसमें राहुल गांधी ने भगवान विट्ठल की मूर्ति को स्वीकार करने से इनकार करते हुए दिख रहे हैं। इस वीडियो को फिर से शेयर किया जा रहा है। बीजेपी वाले इस वीडियो को शेयर करते हुए लिख रहे हैं कि कैसे ईसाई परिवार से आने वाले राहुल सनातन धर्म का अपमान कर रहे हैं।
https://x.com/jpsin1/status/1855639177590624493?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1855639177590624493%7Ctwgr%5Ef28f2735212e7a613574579bdfb4d0e6398c5c29%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fapi-news.dailyhunt.in%2F
अधूरा है ये वीडियो
आपको बता दें कि राहुल गांधी का वायरल किया जा रहा वीडियो अधूरा है। 14 मार्च को महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें राहुल मूर्ति को हाथ में भी ले रहे हैं और उसके साथ फोटो भी क्लिक करवा रहे। पूरे वीडियो में दिखाया गया है कि स्टेज पर पगड़ी और माला पहनाने के कार्यक्रम के बाद राहुल गांधी उस व्यक्ति के हाथ से मूर्ति ले लेते हैं।
देखें वीडियो की असली सच्चाई:
https://x.com/NANA_PATOLE/status/1768240005426864383?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1768240005426864383%7Ctwgr%5Ef28f2735212e7a613574579bdfb4d0e6398c5c29%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fapi-news.dailyhunt.in%2F
यह भी पढ़ें:जंगल में पेड़ पर प्रेमी जोड़े का शव मिलने से फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

Editor in Chief